SL vs AUS: चांदीमल और जयसूर्या के सामने नतमस्तक हुई ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका ने पारी से जीता मैच

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 39 रनों से हराया। श्रीलंका के इस जीत में चांदीमल और प्रभात जयसूर्या का बड़ा योगदान रहा।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-11 19:22 IST

Sri Lanka beat Australia (Image credit: Twitter)

SL vs AUS 2nd Test: आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दिनेश चांदीमल और प्रभात जयसूर्या ने शानदार के खेल दिखाया हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हरा दिया है। यह मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज को 1-1 के बराबरी पर खत्म कर दिया। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (145*) और मॉर्नश लाबूशेन (104) की शतकीय पारी की मदद से 364 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की टीम ने दिनेश चांदीमल के दोहरे शतक की बदौलत 554 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 151 रनों पर सिमट गई।

दिनेश चांदीमल ने लगाया पहला दोहरा शतक

श्रीलंका के दिनेश चांदीमल ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 206 रन बनाए। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है, इसके साथ ही चांदीमल आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने  इस पारी के दौरान 5 छक्के और 16 चौके लगाए। चांदीमल को दोहरा शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

प्रभात जयसूर्या ने लिए 12 विकट

टेस्ट डेब्यू कर रहे प्रभात जयसूर्या ने दोनों ही पारी में आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख दी। जयसूर्या ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट अपने नाम किए। जयसूर्या की गेंदबाजी के बदौलत ही श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 151 रनों पर ही समेट दी। जयसूर्या ने खतरनाक लाबूशेन को दोनों परियों में अपना शिकार बनाया। वहीं पहली पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले स्मिथ बिना खाता खोले ही जयसूर्या की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। जयसूर्या को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बनाया गया।

चौथे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 9 विकेट

पहली पारी में श्रीलंका से पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया खेल में बनी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की संभली हुई शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला विकेट 49 के स्कोर पर गंवाया था। इसके अगले दस रन बाद ही टीम को खवाजा और स्मिथ के रूप में एक बाद एक दो झटके लगे। कुछ ही देर में श्रीलंकाई गेंदबाजो के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए, पूरी टीम 151 रनों पर सिमट गई। टीम ने 92 रनों के अंदर आखिरी सेशन में अपने 9 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मॉर्नश लाबूशेन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। आपको बता दे कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार हैं। 

Tags:    

Similar News