US OPEN: वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को हरा वावरिंका बने चैंपियन, जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वावरिंका ने जोकोविच को 6-4, 7-5, 6-3 से मात दी। वावरिंका ने यह मुकाबला तीन घंटे 55 मिनट के संघर्ष के बाद अपने नाम किया।;
न्यूयॉर्क: वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वावरिंका ने जोकोविच को 6-4, 7-5, 6-3 से मात दी। वावरिंका ने यह मुकाबला तीन घंटे 55 मिनट के संघर्ष के बाद अपने नाम किया।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जबकि साल 2015 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वावरिंका ने पहली बार यूएस ग्रैंड स्लैम जीता है। वावरिंका ने छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें ... यूएस ओपेन टेनिस: जर्मनी की कर्बर ने जीता महिला एकल खिताब, प्लिसकोवा को झटका