IND vs AUS ODI के दौरान ग्राउंड में घुसे दो प्रदर्शक, अडानी के ख़िलाफ किया प्रदर्शन

जब प्रदर्शक के प्ले कार्ड को लेकर देखा गया तो उसके ऊपर लिखा था। 'नो 1 बिलियन डॉलर अडानी लोन'। पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि ये लोग भारत के अडानी ग्रुप के ऑस्ट्रेलियाई कोल प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे।

Update: 2020-11-28 09:24 GMT
एक बार फिर से क्रिकेट स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ढेर सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्रिकेट स्टेडियम के अंदर इस तरह का ये कोई पहला वाकया नहीं है।

नई दिल्ली: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला एक दिवसीय मैच खेला गया। इस दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ।

जिसे देखकर लोग दंग रह गये। दरअसल हुआ यूं कि सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए दो प्रदर्शनकारी क्रिकेट पिच पर पहुंच गए। उन्होंने अपने हाथों में प्ले कार्ड भी थाम रखी थी। उसके ऊपर भारतीय बिज़नेसमैन, अड़ानी के ख़िलाफ़ कुछ बातें लिखी थी।

जब प्रदर्शक के प्ले कार्ड को लेकर देखा गया तो उसके ऊपर लिखा था। 'नो 1 बिलियन डॉलर अडानी लोन'। पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि ये लोग भारत के अडानी ग्रुप के ऑस्ट्रेलियाई कोल प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे।

IND vs AUS ODI के दौरान ग्राउंड में घुसे दो प्रदर्शक, अडानी के ख़िलाफ किया प्रदर्शन (फोटो:सोशल मीडिया)

पाकिस्तान टीम को चेतावनी: 7 क्रिकटरों को हुआ कोराना, अब मिलेगी ये कड़ी सजा

नवदीप सैनी के गेंद फेंकने से थोड़ी देर पहले हुआ ये वाकया

The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये वाकया इस वक्त हुआ जब बॉलर नवदीप सैनी अपना छठा ओवर डालने वाले ही थे।

उसी दौरान पहले ही ये घटना घटी। बता दें कि कोरोना काल में कोविड-19 महामारी के बाद से अब जाकर फ़ैन्स किसी क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ने भी स्टेडियम की 50 प्रतिशत सीटों को भरने की अनुमति दी थी। लेकिन शुक्रवार को सिडनी में जो कुछ भी हुआ।

हार्दिक पंड्या बने हीरो: पहले ODI में हासिल किया ये मुकाम, बनाए इतने रन

IND vs AUS ODI के दौरान ग्राउंड में घुसे दो प्रदर्शक, अडानी के ख़िलाफ किया प्रदर्शन (फोटो:सोशल मीडिया)

खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

उसके बाद से एक बार फिर से क्रिकेट स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ढेर सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्रिकेट स्टेडियम के अंदर इस तरह का ये कोई पहला वाकया नहीं है।

बल्कि इसके पहले भी इस तरह की विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यहां तक कि खिलाड़ियों के ऊपर सामान फेंकर हमला भी हो चुका है। ये बेहद ही चिंता का विषय है।

स्टेडियम की सुरक्षा का काम देख रहे लोगों को इस पर विचार करने की जरूरत हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उसके लिए व्यापक कदम उठाने की जरूरत है।

AUS vs IND ODI: भारतीय टीम रचेगी इतिहास, उतरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर

Tags:    

Similar News