सुरेश रैना की गुहार: जानलेवा हमले पर हो कार्यवाई, पंजाब के CM से कही ये बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना IPL और CSK टीम को छोड़ कर भारत लौट आए हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है।;
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना IPL और CSK टीम को छोड़ कर भारत लौट आए हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से गुहार लगाई है। दरअसल, 19 अगस्त को पठानकोट स्थित सुरेश रैना की बुआ के घर हमला हो गया था। इस हमले में रैना के अंकल की पहले ही मौत हो गई थी। और घर के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
रैना का ट्वीट
अब रैना ने टि्वटर के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी है कि उनके एक कजिन की सोमवार रात को दुखद मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से इम मामले में कार्रवाई की मांग की है।
रैना ने ट्वीट में लिखा “'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।'
ये भी पढ़ें:भारत की असली ताकत: चीन-पाक सीमा पर बदलेगा नजारा, आर्मी ने की ये तैयारी
पंजाब पुलिस से गुहार
रैना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं। कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता।'
ये भी पढ़ें:योगी सरकार को झटका: HC ने हटाया NSA, डॉ. कफील को तुरंत रिहा करने के आदेश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।