Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरेश रैना ने किया स्पेशल ट्वीट

Ram Mandir Pran Pratishtha: दुनियाभर में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह बना हुआ है। आज का दिन भारत के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-22 12:04 IST

Ram Mandir Pran Pratishtha: दुनियाभर में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह बना हुआ है। आज का दिन भारत के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं है। हिन्दू धर्म के लोग आज के दिन को हर साल किसी उत्सव की भांति मनाने वाले हैं। 500 साल से जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वह इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के साक्ष्य बनने के लिए देशभर से हस्तियां अयोध्या पहुंच रहे हैं। इन स्टार्स में कई दिग्गज क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है तो कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर इस खास पल का हिस्सा बन रहे हैं।

दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी यानि आज होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब कुछ ही घंटो का समय बचा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 8 हजाह से अधिक लोगों को आमंत्रित मिला है। इस खास समारोह के लिए आमंत्रित किये गए 8,000 से अधिक लोगों की सूची में, राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी आदि शामिल हैं। इन सबके बीच सुरेश रैना ने इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राम मंदिर को लेकर सुरेश रैना का ट्वीट


सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट कर लिखा कि, 🚩 *अभिनन्दन है अयोध्या नन्दन* 🚩🙏🏻 *वंदन है कौशल्या नन्दन* *"जय राम श्री राम जय जय राम"* *"श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा"* की हार्दिक बधाई और *"प्रभु श्रीराम"* की असीम अनुकम्पा सभी पर बनी रहें।#AyodhaRamMandir #JaiShreeRam, बता दें रैना ने इस पोस्ट के साथ भगवान श्रीराम की तस्वीर भी शेयर की है। उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वेंकटश प्रसाद, अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे। तो सचिन तेंदुलकर भी अब अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं एमएस धोनी, कपिल देव, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, सुनिल गावस्कर जैसे कई बड़े नाम भी मंदिर प्रांगण में पहुंचने वाले हैं।


Tags:    

Similar News