भले ही आयरलैंड मैच हार गई लेकिन जोश लिटिल ने जो कारनामा किया वो कीवी टीम को कई सालों तक याद रहेगा...
Josh Little Hat Trick: टी-20 विश्वकप 2022 में शुक्रवार को एडिलेड के मैदान पर न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच आयरलैंड ने 35 रनों से गंवा दिया लेकिन उनके गेंदबाज़ जोश लिटिल ने कीवी टीम को एक गहरा जख्म दिया जो उन्हें सालों साल तक याद रहेगा। पहले आप इस मैच के बारे में जान लीजिए...;
Josh Little Hat Trick: टी-20 विश्वकप 2022 में शुक्रवार को एडिलेड के मैदान पर न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच आयरलैंड ने 35 रनों से गंवा दिया लेकिन उनके गेंदबाज़ जोश लिटिल ने कीवी टीम को एक गहरा जख्म दिया जो उन्हें सालों साल तक याद रहेगा। पहले आप इस मैच के बारे में जान लीजिए... इस मैच में पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 185 रन बनाए और आयरलैंड के जीत के लिए 185 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिस लक्ष्य का आयरलैंड पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर के 150 रन बना पाई और मैच को 35 रन से हार गई।
जोश लिटिल ने लगाई हैट्रिक:
इस मैच के हीरो जोश लिटिल रहे। उन्होंने टी-20 विश्वकप 2022 में दूसरी हैट्रिक लगा दी। लेकिन उनके सामने दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ थे। इसमें कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन और जिमि नीशम जैसे धुरधर बल्लेबाज़। जोश लिटिल ने मैच के 19वें ओवर में अपनी हैट्रिक ली। उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर जेम्स नीशम पहली गेंद पर आउट हुए। नीशम के बाद उनका तीसरा शिकार मिचेल सेंटनर बने। ये इस विश्वकप की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले यूएई के पलानीयपन मयप्पन ने हैट्रिक ली थी।
ब्रेट ली ने ली थी टी-20 विश्वकप में पहली बार हैट्रिक:
बता दें अगर टी-20 विश्वकप के इतिहास पर गौर करें तो पता चलता हैं कि 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ केप टाउन में ये हैट्रिक ली थी। जोश लिटिल टी-20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवर में महज 22 रन खर्चे और तीन विकेट निकाले।
न्यूजीलैंड ने दिया था 186 रनों का लक्ष्य:
न्यूजीलैंड की टीम के 186 रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर के 150 रन ही बना पाई और मैच को 35 रन से हार गई। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 रन बनाए। उसके बाद कप्तान बलबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन की पारी खेली है। जबकि न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 3 विकेट लिए और मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 26 रन देकर के 2 विकेट झटकें। इस प्रकार से यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने 35 रन से अपने नाम किया है।