T20 World Cup 2022: अब तक विश्व कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन, तो इन गेंदबाजों ने झटकें सबसे ज्यादा विकेट
T20 World Cup 2022: विश्व कप 2022 में सबसे अधिक रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब तक जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दोनों लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद है।;
T20 World Cup 2022 Sikandar Raza: आज तक इस विश्व कप 2022 में कुल 31 मैच खेलें जा चुके है। जिसमें कई गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की उम्मीद सेमी फाइनल में पहुंचने की बनाए हुए है। अब तक सबसे ज्यादा रन आयरलैंड की लोर्कन टकर 191 ने बनाए है। तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका भी वानिंदु हासरंगा 10 ने लिए है। आज इस रिपोर्ट में 5 गेंदबाज और 5 बल्लेबाजों की बात करेंगे जो अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लें चुके है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दोनों लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
इस विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन आयरलैंड के लोर्कन टकर ने 6 मैच में 47.75 के औसत से 191 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुशल मेंडिस 6 मैच में 36 के औसत से 180 रन बनाकर मौजूद है। तो वहीं तीसरे स्थान पर नीदरलैंड के मैक्स ओडॉव ने 6 मैच में 32.20 के औसत से 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के विराट कोहली 3 मैच में 52 के औसत से 156 रन बनाकर मौजूद है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 6 मैच में 24.16 के औसत से 145 रन बनाकर मौजूद है।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
इस विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने 6 मैच में 7.08 के इकॉनमी से रन देकर 10 विकेट लिए है। तो वहीं दूसरे स्थान पर नीदरलैंड के विल्हेल्मस डी लीडे ने 6 मैच में 8.66 के इकॉनमी से रन देकर के 9 विकेट झटकने का काम किया है। जबकि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के ब्लेस्सींग मुजरबानी ने 6 मैच में 7 के इकॉनमी से रन खर्च करके 9 विकेट लिए है। श्रीलंका के महेश थीक्षाना इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 6 मैच में 6.63 से इकॉनमी से रन देकर के 9 विकेट लेकर मौजूद है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 6 मैच में 6.60 इकॉनमी से रन देकर 9 विकेट लिए उपस्थिती है।