T20 World Cup : 13 साल बाद टी20 चैंपियन बना भारत, दक्षिण अफ्रीका काे सात रनों से हराया

T20 World Cup : आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया।

Report :  Rajnish Verma
Update: 2024-06-29 14:11 GMT

T20 World Cup : आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारत को 13 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार था, जो साउथ अफ्रीका को हराने के बाद सपना पूरा कर लिया है। इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे। दोनों टीमों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के मजबूत होने के कारण कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि यह बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आखिरी मैच भी था। ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप जीतकर अपने कोच को शानदार विदाई देने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थी। कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया पिछले एक साल के दौरान आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब टी 20 के फाइनल मुकाबले में कोच राहुल द्रविड़ और भारत के क्रिकेट फैंस को टीम से काफी उम्मीदें लगी हुईं थीं।

Live Updates
2024-06-29 17:53 GMT

IND vs SA Final Live Score : भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने शानदार ढंग से गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच को माेड़ दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया है।  उन्होंने मार्को यान्सेन को क्लीन बोल्ड कर दिया है।

2024-06-29 17:42 GMT

IND vs SA Final Live Score : दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 17 ओवर और पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 21 और रनों की आवश्यकता है।

2024-06-29 17:38 GMT

IND vs SA Final Live Score : दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 23 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए हैं।

2024-06-29 17:26 GMT

IND vs SA Final Live Score : दक्षिण अफ्रीका को 12वें ओवर में एक और झटका लगा है, चौथा विकेट भी गिर गया है। अर्शदीप ने डिकॉक को 39 रन पर ही पवेलियन भेज दिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 106 रन पर 4 विकेट।

2024-06-29 17:23 GMT

IND vs SA Final Live Score : साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 81 रन पूरे किए हैं। भारत ने अभी तक चार विकेट लिए हैं। 

2024-06-29 17:03 GMT

IND vs SA Final Live Score : दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा है, अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेज दिया है। स्टब्स ऑफ साइड की तरफ जाकर अक्षर की गेंद को स्वीप करना चाहते थे, लेकिन क्लीन बोल्ड हो गए।

2024-06-29 16:50 GMT

IND vs SA Final Live Score : दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच ओवर में कुल 32 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट भी गंवा दिए  हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम भी आउट हो गए हैं, वह अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। ऋषभ पंत ने कैच पकड़ लिया।

2024-06-29 16:33 GMT

IND vs SA Final Live Score : भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ही बिगाड़ दी है। उन्होंने रीजा हेन्ड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है।

2024-06-29 16:31 GMT

भारतीय टीम ने अपनी पारी पूरी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य दिया है। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, वहीं शिवम दुबे ने भी अच्छी पारी खेली है। भारत का फाइनल स्कोर सात विकेट के साथ 176 रन है। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे।

2024-06-29 16:07 GMT

IND vs SA Final Live Score : विराट कोहली 75 रन बनाकर आउट हो गए है और हार्दिक पंड्या मैदान में डटे हुए हैं। 

Tags:    

Similar News