T20 World Cup: अश्विन को न खिलाने पर पैदा हुआ विवाद, दो दिग्गजों ने उठाए सवाल, निशाने पर कप्तान कोहली

T20 World Cup: T20 विश्व कप में टीम इंडिया के शुरुआती दोनों मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल न किए जाने पर कोहली के फैसले की तीखी आलोचना हो रही है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-11-02 08:14 IST

विराट कोहली-रविचंद्रन अश्विन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

T20 World Cup: T20 विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में भारत को पाकिस्तान (Ind vs Pak T20) और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत (India vs Pakistan) को 10 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया (India vs New Zealand) पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इन दोनों हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सवालों की बौछार होने लगी है। सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया (Team India News) के खिलाड़ियों को लेकर उठ रहा है जिसके बाद कोहली सबके निशाने पर आ गए हैं।

टीम इंडिया के शुरुआती दोनों मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल न किए जाने पर कोहली के फैसले की तीखी आलोचना हो रही है। पूर्व चयनकर्ता और भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarka) ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने पर आश्चर्य जताते हुए इस मामले में जांच करने की मांग की है। उन्होंने अश्विन को टीम से बाहर रखने के फैसले को समाज हित से परे बताया। दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) का कहना है कि कप्तान कोहली और स्पिनर अश्विन (Virat Kohli R. Ashwin) के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है और इस कारण से अश्विन को भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

थके हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

पूर्व क्रिकेटर वेंगसरकर ने विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैच के दौरान सभी खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आ रहे थे। पता नहीं यह बायो बबल की थकान थी या कुछ और। उन्होंने कहा कि "मैं लंबे समय से क्रिकेट देख रहा हूं और मैंने खिलाड़ियों के ऐसे हाव भाव अभी तक कभी नहीं देखे।" उन्होंने कहा कि टी-20 फॉर्मेट काफी छोटा होता है और इस मुकाबले में पहली गेंद से ही अच्छा प्रदर्शन करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मामले में काफी पिछड़े हुए नजर आए।

दिलीप वेंगसरका-निक कॉम्पटन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

अश्विन को न खिलाने की जांच हो

वेंगसरकर ने टीम से अश्विन को बाहर रखने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टीम में दो स्पिनरों रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया जबकि अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इस बात की जांच की जानी चाहिए कि अश्विन को बार-बार टीम से बाहर क्यों किया जा रहा है। अश्विन के नाम छह सौ इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं और उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

सबसे सीनियर स्पिनर होने के बावजूद उन्हें टीम में मौका ही नहीं दिया जा रहा है। अश्विन को इंग्लैंड सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। सवाल यह है कि जब उन्हें खेलने का मौका ही नहीं देना था तो फिर उनका चयन ही क्यों किया गया अश्विन को न खिलाया जाना काफी हैरानी भरा है और इसकी जांच की जानी चाहिए। वेंगसरकर ने कहा कि अच्छा स्पिनर होने के बावजूद अश्विन को न खिलाया जाना समझ से परे है।

कोहली से रिश्तों में खटास बनी कारण

दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने अश्वनी पर बयान देकर विराट कोहली को घेरा है। उन्होंने कहा कि कोहली और अश्विन के रिश्तों में खटास आ चुकी है और इसी कारण विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर को टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद कॉन्पटन ने ट्वीट करते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ अनफ्रेंडली रिलेशन होने के कारण अश्विन को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या कप्तानों को इतना ज्यादा पावर विन दिया जाना चाहिए।

विराट कोहली- आर अश्विन (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

लगातार घिरते जा रहे हैं कोहली

दरअसल विराट कोहली के फैसले को लेकर सवाल इसलिए खड़े किए जा रहे हैं क्योंकि कोहली लगातार अश्विन की अनदेखी कर रहे हैं। भारत ने हाल में इंग्लैंड में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और इनमें से किसी भी मैच में अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह से कोहली की शिकायत अश्विन ने ही की थी।

बाद में शिकायत करने वाले खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम भी शामिल बताया गया था। वैसे टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों को लेकर कोहली की जिद अब टीम के लिए भारी पड़ने लगी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में कोहली ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को खेलने का मौका दिया और अब पंड्या के खराब प्रदर्शन के बाद कोहली के इस फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कल कोहली को घेरा था।

Tags:    

Similar News