IND vs AFG 3rd T20I Highlights: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में दर्ज की जीत, सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को चौथा झटका
संजू सैमसन क्रीज पर आए, पांचवें ओवर के लिए फरीद अहमद क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर संजू सैमसन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रिंकू सिंह को आज मैच में जल्दी आने पड़ा। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। भारत 22 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: शिवम दुबे भी आउट!
चौथे ओवर के लिए अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर शिवम दूबे 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 2 रन ही मिले। भारत ने लगातार तीसरा विकेट गवां दिया है। भारत 21 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: विराट कोहली शून्य पर आउट
यशस्वी के आउट होते विराट कोहली क्रीज पर आए, आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यह बड़ा विकेट भारत ने गवायां है। शिवम दूबे क्रीज पर आए, इस तीसरे ओवर से 6 रन की बढ़त मिली। विराट कोहली पहली बार टी20 इंटरनेशनल में जीरों पर आउट हुए है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत का पहला विकेट गिरा
तीसरे ओवर के लिए फरीद अहमद क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। 6 गेंदो पर 4 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने यशस्वी का शॉट को पकड़ा।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारतीय टीम बल्लेबाज के लिए क्रीज पर
भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर है। पहला ओवर डालने फरीद अहमद क्रीज पर आए,पहले ओवर से 11 रनों की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज परआए, इस ओवर में दो रन मिले। भारत 13 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत की प्लेंइग 11 में परिवर्तन
शुभमन गिल , तिलक वर्मा और जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं बॉलिंग विभाग में अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल की जगह आवेश खान और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
IND vs AFG T20I Series Live Update:यहां देखें प्लेइंग 11
अफगानिस्तान प्लेइंग 11 - (Playing 11): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ (मुजीब उर रहमान की जगह), क़ैस अहमद (नूर अहमद की जगह), मोहम्मद सलीम (नवीन-उल-हक के लिए), फरीद अहमद (फज़लहक फारूकी के लिए)।
भारत की प्लेइंग 11 - (Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर) (जितेश शर्मा की जगह), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (अक्षर पटेल की जगह), अवेश खान (अर्शदीप सिंह के स्थान पर), मुकेश कुमार।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। अफगानिस्तान को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
IND vs AFG T20I Series Live Update: Pitch Report
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम दर्शकों के लिए क्रिकेट के खेल में भाग लेने के लिए सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है क्योंकि बल्लेबाज इस स्टेडियम में उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। मैदान के अपेक्षाकृत छोटे आयाम बल्लेबाज को स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सीमाओं के पार खूब उड़ती हैं। पिच आम तौर पर एक सपाट होती है, इस स्थान पर शाम के लगभग सभी खेलों में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
IND vs AFG T20I Series Live Update:कब और कहा खेला जा रहा मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा।