IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे भारत के लिए ओपनिंग! फैंस के रिएक्शन से मचा बवाल
Rohit Sharma Virat Kohli IND vs AFG: कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उनके साथ-साथ विराट कोहली भी 14 महीनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं;
Rohit Sharma Virat Kohli Team India: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच आने वाली 11 जनवरी से 03 मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हाल ही में किया गया था। जिसमें कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई और उनके साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) भी 14 महीनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं। इसी के साथ ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर कौन सा खिलाड़ी बैटिंग करेगा, यह भी प्रश्न खड़ा होने लगा है।
विराट और रोहित करेंगे ओपन!
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जॉन नामक व्यक्ति ने एक सवाल के रूप में पूछा कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ कौन से खिलाड़ी को बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरना चाहिए? इसमें उन्होंने ऑप्शन के रूप में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली का नाम भी रखा। मगर फैंस ने इस सवाल का जो जवाब दिया, वह वास्तव में हैरान कर देने वाला था।
इस सवाल के जवाब में तमाम फैंस ने रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही बतौर सलामी बल्लेबाज T20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखना पसंद किया। कई सारे यूजर सीधे तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के नाम को छोड़कर विराट कोहली के नाम को ही बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ चुनते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने तो भारत की प्लेइंग इलेवन से ही गिल तथा यशस्वी को बाहर कर दिया।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा लगभग एक दशक से ही टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं। लेकिन विराट कोहली ने कभी भी टीम इंडिया के लिए ओपन नहीं किया। मगर वह आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कई सालों से बतौर सलामी बल्लेबाज भी बैटिंग कर चुके हैं। उनका रिकॉर्ड भी ओपनर के रूप में काफी शानदार रहा है। ऐसे में यदि वह रोहित शर्मा के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग करें तो टीम के लिए भी यह शुभ संकेत हो सकता है।