Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है इन तीन खिलाड़ियों की वापसी

Ind vs Eng: भारत और अगनिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानि आज से होने जा रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-11 16:41 IST

Ind vs Eng: भारत और अगनिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानि आज से होने जा रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा। ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से काफी महत्त्वपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया हर हाल में इस सीरीज को जीतकर चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से नंबर वन पोजिशन पर पहुंचने की कोशिश करेगी। फिलहाल नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बनी हुई है। 

इन तीन खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में 3 खिलाड़ियों की वापसी लगभग है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत मायने रखने वाली है। इसलिए टीम के चयनकर्ता भी इस सीरीज को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, जो भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। इन खिलाड़ियों में पहला नाम है वह है चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)। दरअसल पुजारा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया था। इस दौरान वह रणजी में खेलते हुए नजर आएं और उन्होंने डबल सेंचुरी जड़ दिया। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा की वापसी हो सकती है।


दूसरे खिलाड़ी हैं ईशान किशन हैं, जो टीम में वापस आ सकते हैं। दरअसल टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ओर इशारा भी किया था। ऐसे में केएल राहुल पर से दबाव कम करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ईशान किशन से कीपिंग करते नजर आ सकते हैं। 

पुजारा और ईशान के अलावा टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। दरअसल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला। जिसके बाद फैंस ने टीम सेलेक्टर्स पर कई सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर को टीम में वापस लाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News