Tokyo Olympics Day 3 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज तीसरा दिन (Tokyo Olympics Day 3) है। पीवी सिंधु (P. V. Sindhu), एमसी मेरी कॉम (M. C. Mary Kom), मनु भाकर (Manu Bhaker) जैसी दिग्गज खिलाड़ी आज ओलंपिक के मैदान में उतरेंगी। आज भारत टेबल टेनिस (Table Tennis), हॉकी (Hockey), बैडमिंटन (Badminton), स्विमिंग (Swimming), बॉक्सिंग (Boxing), जिम्नॅस्टिक्स (Gymnastics), नौकायन (Rowing), निशानेबाजी (Shooting) के मुकाबले में अपना किस्मत आजमाएंगा। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020)के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने 49 किग्रा का भार उठाकर भारत को पहला मेडल दिलाया। शानदार जीत मिलने के बाद सबकी नजर मनु भाकर, एमसी मेरी कॉम, पीवी सिंधु पर टिकी हुई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); .@MangteC, @Pvsindhu1, @MirzaSania, @ankita_champ & Pranati Nayak 👇An exciting day in store for #TeamIndia at #Tokyo2020 😍🇮🇳 Schedule 👉 https://t.co/7DTe8KD0xm #StrongerTogether | #UnitedByEmotion pic.twitter.com/yJbFIom4yx— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 24, 2021