Tokyo Olympics Day 9: पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर, अब Bronze पर होगी नजर
हॉकी में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका महिला टीम से 1-0 से आगे चल रही हैं।
हॉकी महिला टीम का मुकाबला शुरू
हॉकी महिला टीम का मुकाबला शुरू हो गया है। इस मुकाबले में भारत साउथ अफ्रीका का सामना कर रही है।
स्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ओलंपिक के दो और इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पहले ही ऑल राउंड इवेंट और वुमेन टीम इवेंट से अपना नाम वापस कर चुकी हैं।
एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर
एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर ने अपनी जगह बना ली है। उन्होंने आखिरी अटेंप्ट में 64.00 मीटर की दूरी का थ्रो किया। वहीं सीमा पूनिया इस रेस से बाहर हो गई है।
एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो का मुकाबला शुरू
डिस्कस थ्रो के ग्रुप बी का मुकाबला शुरू हो गया है। इस खेल में भारत की ओर कमलप्रीत कौर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 60.29 के थ्रो के साथ शुरुआत की है।
मुक्केबाजी में युबेर्जेन रिवास ने अमित को 4-1 से मात देते हुए 4-1 प्री क्वार्टर फाइनल क्वालीफाई कर लिया है।
मुक्केबाजी के दूसरे राउंड में कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास ने भारत के अमित पंघाल को 4-1 से हराया।
मुक्केबाजी के पहले राउंड में भारत के अमित पंघाल ने कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास को 4-1 से मात दे दी है।
ओलंपिक में अतनु दास का सफर खत्म
तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में ताकाहारू फुरुकावा ने अतनु दास को 6-4 से मात दे दी हैं। इसी के साथ ओलंपिक में अतनु का सफर हो गया है।
तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल की पहली सीरीज में अतनु दास का सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से हुआ, जिसमें वे ताकाहारू से 27-25 से हार गए।