Top Players in Cricket 2021: साल 2021 में दुनिया ने इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन, जानें किसने लिए अधिक विकेट

Top Players in Cricket 2021: इंग्लैंड के कप्तान जो रुट साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जो रुट ने साल 2021 में अबतक 1594 रन बनाए हैं।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2021-12-26 21:58 IST

रविचंद्रन अश्विन (फोटो:सोशल मीडिया)

Top Players in Cricket 2021: साल 2021 में दुनिया में कई इंटनरेशनल मुकाबले खेले गए हैं। क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं। चलिए जानते हैं टॉप तीन खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने साल 2021 में सबसे अधिक रन बनाए हैं, और किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। 

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (Joe Root) साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जो रुट ने साल 2021 में अबतक 1594 रन बनाए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें जो रुट को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी हैं। जो रुट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद साल 2021 में ऑलटाइम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जाएगें।

जो रुट की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वनडे क्रिकेट में साल 2021 में सबसे अधिक रन आयरलैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज पीआर स्टर्लिंग हैं। जिन्होंने 14 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 705 रन बनाए हैं। इन 14 मैचों में पीआर स्टर्लिंग ने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1123 रन बनाए हैं।

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे अधिक विकेट 

अगर गेंदबाजों की बात करें तो साल 2021 में सबसे अधिक भारत के रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए हैं। अश्विन ने भारत के लिए साल 2021 में 8 टेस्ट मैच खेले हैं। आर अश्विन ने इन 8 टेस्ट मैचों 52 विकेट लिए हैं। रविद्रचंद्र अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

साल 2021 के दूसरे सफलतम गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं। जिन्होंने साल 2021 में 9 टेस्ट मैचों 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए हैं।

साल 2021 के तीसरे सफलतम गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के लिए फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल हैं। अक्षर पटेल ने भारत के लिए साल 2021 में पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इन 5 टेस्ट मैचों में 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं।

Tags:    

Similar News