Rohit, Kohli, Dhoni नहीं Vikrant Massey करना चाहते थे इस खिलाड़ी का Biopic
Vikrant Massey Retirement: Bollywood और क्रिकेट का सालों से नाता रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में आई जो खिलाड़ियों की जिंदगी पर आधारित हैं।
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौका दिया है। वहीं 12वीं फेल के रिलीज होने के दौरान एक इंटरव्यू में विक्रांत मेसी ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। विक्रांत अपनी दमदार और शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुके हैं। एक मीडिया इंटरव्यू में विक्रांत मैसी से जब बायोपिक से जुड़ा क्वेश्चन पूछा गया तो विक्रांत ने कहा कि, दिनेश कार्तिक के बायोपिक में वो खुद को देखना चाहते हैं। विक्रांत मैसी दिनेश कार्तिक के स्ट्रगल स्टोरी से भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इस वजह से ही, विक्रांत दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करना चाहते थे।
दिनेश कार्तिक की क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक ने तीनों फॉर्मेट में खेला है। दिनेश कार्तिक भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो, दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में 1025 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक के नाम 1 शतक और 7 फिफ्टी है। वनडे में दिनेश कार्तिक ने 1752 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक के नाम 9 फिफ्टी है। टी20 इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक ने 686 रन अपने नाम किए हैं। दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL भी खेल चुके हैं। आईपीएल में कार्तिक एक फिनिशर की भूमिका में नजर आए थे। दिनेश कार्तिक ने इस लीग में 257 मैच खेलें हैं, जिसमें 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं।