Virat Kohli Ka IPL Record: विराट छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, बतौर कप्तान हासिल किए ये रिकॉर्ड
Virat Kohli Ka IPL Record:;
Virat Kohli Ka IPL Record: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। उनके इस फैसले ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल तोड़कर रख दिया है। RCB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में कोहली ने टीम और अपने फैन्स को एक प्यारा सा संदेश दिया है।
इस वीडियो में विराट कोहली कहते हैं कि आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी वादा किया था... मैं आईपीएल का आखिरी मैच खेलने तक आरसीबी टीम का ही खिलाड़ी बना रहूंगा। कोहली ने आगे कहा कि मैंने आरसीबी और मेरे सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने सालों तक मुझ पर विश्वास किया और मुझे हमेशा अपना समर्थन दिया।
आज RCB और KKR की होगी टक्कर
बता दें कि आईपीएल का दूसरा चरण शुरू हो गया है और आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore) के बीच दूसरा मैच मैच खेला जाएगा। ये मैच काफी इमोशनल भी होने वाला है, क्योंकि कप्तानी छोड़ने के एलान के बाद विराट पहली बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली ने साल 2013 में कप्तान के तौर इस टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी कप्तानी में अब तक RCB ने कुल 132 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 60 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 65 में टीम ने हार का सामना किया है, इसके अलावा 2 का नतीजा नहीं निकला, जबकि 3 मैच टाई रहे।
विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड्स (Virat Kohli IPL Record)
आरसीबी के मौजूदा कप्तान विराट कोहली आज आईपीएल का अपना 200वां मैच खेलेंगे। आईपीएल के इतिहास में विराट ऐसे पांचवें खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कारनामा करेंगे। इसके अलावा वो एक और रिकॉर्ड आज बना सकते हैं और वो है टी20 में 10 हजार रन बनाने का। अगर वो 71 रन बना लेंगे तो उनके टी20 मैच में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे और वो ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी होंगे।
विराट कोहली की कप्तानी में अब तक RCB एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि टीम 2016 के बाद 3 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी। IPL के मौजूदा सीजन में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर कायम है।
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 199 मैचों में 38 की औसत से 5 शतक और 40 अर्धशतक के साथ 6076 रन बनाए हैं।
बतौर आरसीबी (RCB) कप्तान विराट कोहली ने 132 मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 4810 रन बनाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोहली का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 48.04 है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।