World CUP 2019:जब अंपायर के सामने विराट ने जोड़े हाथ, तो लोग कहने लगे ऐसी बात

क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार 23 जून को भारत और अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला था। रोमांच से भरपूर इस मुक़ाबले में भारत 11 रनों से जीत दर्ज करने और वर्ल्ड कप में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रखने में सफल रहा।;

Update:2019-06-23 14:54 IST

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार 23 जून को भारत और अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला था। रोमांच से भरपूर इस मुक़ाबले में भारत 11 रनों से जीत दर्ज करने और वर्ल्ड कप में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रखने में सफल रहा।विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद मिली जीत को टीम के लिए शानदार बताया।

यह भी पढ़ें......अनुष्का-विराट की तो नहीं पर अनुष्का और वरुण धवन की जोड़ी धूम मचा रही हैं चीन में

हालांकि मैच तो टीम इंडिया जीत गई लेकिन इस मैच कुछ क्षण् हमेशा हमेशा के जिए यादगार हो गए। 23 जून के मैच में मोहम्मद शामी गेंदबाजी कर रहे थे। तभी हजरत उल्लाह जजाई एलबीडब्लू को लेकर कोहली और शमी अपील करने लगे।

कोहली भी हाथ जोड़कर अपांयर आलीम दर के पास गए। कोहली के इस एक्सन की फोटो वायरल हो गई। हालांकि डीआरएस रिव्यू भी मांगा था लेकिन उसमें भी जजाई नॉट आउट ही निकले। अब लोग इसी मसले पर लोग मीम्स बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News