कैप्टन कोहली बोले- मुख्य कोच के लिए टीम ने BCCI को दिए सुझाव
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मुख्य कोच के चुनाव से संबंधित मामले में सुझाव दे दिए हैं।
पोर्ट ऑफ स्पेन: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मुख्य कोच के चुनाव से संबंधित मामले में सुझाव दे दिए हैं। वर्तमान में इंडियन टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।
कैप्टन कोहली ने कहा, "मैं किसी एक चीज पर कुछ कह नहीं सकता और न ही विस्तार से कुछ बता सकता हूं। एक टीम के तौर पर हमने बीसीसीआई को मुख्य कोच के लिए सुझाव दिए हैं और वह भी पूछे जाने पर। हम एक टीम होकर सुझाव देते हैं।"
मुख्य कोच के लिए दिए गए सुझाव के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "मुख्य कोच के चुनाव के लिए प्रक्रिया जारी है और हमारा पूरा ध्यान अभी इस सीरीज पर है। कोच के चुनाव का काम बीसीसीआई का है और उनके नियंत्रण में ही है।"
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच शुक्रवार (30 जून) को खेला जाना है।
--आईएएनएस