विराट कोहली नहीं तोड़ पायेंगे सचिन का यह रिकॉर्ड: वीरेंद्र सहवाग
विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनके जैसा इस वक़्त पूरे विश्व में कोई भी बल्लेबाज नहीं है। वहीँ विश्व क्रिकेट में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनके जैसा इस वक़्त पूरे विश्व में कोई भी बल्लेबाज नहीं है।
वहीँ विश्व क्रिकेट में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं।
सचिन के बनाए रिकॉर्ड को भारतीय कप्तान विराट कोहली एक-एक कर अपने नाम करते जा रहे हैं।
सचिन के साथ कई यादगार साझेदारियां कर चुके पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोहली के लिए सचिन के एक रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन होगा।
पढ़ें...
वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक विराट कोहली बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान
विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर काफी उत्साहित, कही ये बातें
विराट कोहली ने किया कमाल, तोड़ा मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
रोहित के साथ झगड़े को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान
20 हजार रन बनाने का कारनामा:
कोहली ने हाल ही में दो दशक में 20 हजार रन बनाने का कारनामा किया। उनसे पहले ऐसा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था।
कोहली के निशाने पर सचिन के वनडे में जमाए 49 शतकों का रिकॉर्ड है। अब तक वह 43 शतक जमा चुके हैं।
विराट के बल्ले की भूख को देखते हुए सभी ऐसा मानते हैं कि वह सचिन के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
इस मामले में सहवाग अलग राय रखते हैं। उनका मानना है, भले ही वह सचिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसे वह नहीं तोड़ पाएंगे।
उन्होंने कहा, “विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और जैसे वह लगातार रन बनाते जा रहे हैं इसमें उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता।
मुझे ऐसा लगता है कि वह सचिन तेंदुलकर के अधिकतर रिकॉर्ड तो अपने नाम करने में कामयाब होंगे।“
सचिन ने वनडे 44.83 के औसत से कुल 18426 रन बनाए हैं।
कोहली महज 239 वनडे खेलकर ही 11520 रन बना लिए हैं।
वनडे में उन्होंने 60.31 की औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली अभी सचिन से काफी पीछे हैं।
77 टेस्ट मैचों में कोहली ने 25 शतक जबकि 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने कुल 51 शतक बनाए थे।
पढ़ें...
आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बार फिर विराट कोहली गुजरेंगे ऑडिशन की गलियों से!
इस खिलाड़ी के आउट होते ही कोच शास्त्री पर भड़क उठे विराट कोहली! वीडियो वायरल
हार पर बोले कप्तान विराट कोहली, इस वजह से वर्ल्ड कप से हो गए बाहर
200 टेस्ट मैच:
सहवाग ने इस मामले में बात करते हुए कहा, “सचिन का एक रेकॉर्ड ऐसा है जिसको कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता। वह है उनके 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि कोई भी इतने सारे टेस्ट मैच खेल पाएगा।“