वाटसन ने तेजी से रन जुटाने के लिये शुक्रिया किया: डु प्लेसिस
मैन आफ द मैच डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी, पिछले पांच-छह मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सका। बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिये काफी आत्मविश्वास से भरे हैं। ’’;
विशाखापत्तनम: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट से जीत हासिल की और शेन वाटसन ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिये फाफ डु प्लेसिस का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल गया।
ये भी देंखे:स्पाइस जेट के दो विमानों में उड़ान के दौरान आई तकनीकी खामी
मैन आफ द मैच डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी, पिछले पांच-छह मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सका। बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिये काफी आत्मविश्वास से भरे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी जानते हैं कि हमारी मजबूती इन साझेदारियों को बनाने में ही है। अगर हम तीन-चार ओवर तक बिना रन बनाये रहते हैं तो हमारे पास निचला क्रम और मध्यक्रम है जो हमें वापसी कराता है। ’’
ये भी देंखे:कांग्रेस ने देश के साथ विश्वासघात किया, ताल ठोक कर कहते रहे हुआ तो हुआ: मोदी
डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘वाटो (वाटसन) ने मुझे शुरू में तेजी से रन बनाने के लिये शुक्रिया कर दिया क्योंकि इससे उसे क्रीज पर टिकने का समय मिल गया।’’
आईटीसी के चेयरमैन देवेश्वर नहीं रहे, आईटीसी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका रही।
(भाषा)