सेंट लूसिया ODI : राशिद के 'सत्ते' ने विंडीज को बना दिया चूरन, 149 पर ढेर
सेंट लूसिया : इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी मिस्ट्री लेग स्पिन से बल्लेबाजों को नचा कर नाम कमाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद ने खान पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट लेकर मजबूत वेस्टइंडीज को हार के लिए मजबूर कर दिया। अफगानिस्तान ने डैरेन समी राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्ेलबाजी करते हुए जावेद अहमदी की 81 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन राशिद की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज 44.4 ओवरों में 149 रनों पर ही ढेर हो गई।
राशिद के अलावा दौलत जादरान ने दो और गुलाबदिन नेब को एक सफलता मिली। जादरान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के केरन पावेल (2) को तीन कुल स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। 41 के कुल स्कोर पर नेब ने इविन लुइस को आउट कर उसे दूसरा झटका दिया।
जेसन मोहम्मद को आउट कर राशिद ने अपना खाता खोला और 8.4 ओवरों में एक मेडन सहित 18 रन देकर अपनी टीम को जिता ले गए। मिग्युएल कमिंस (5) को आउट कर राशिद ने वेस्टइंडीज के हारे के ताबूत में आखिरी कील ठोकी।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। उसने 13 के कुल स्कोर पर ही नूर अली जादरान (5) का विकेट खो दिया था लेकिन इसके बाद जावेद ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने रहमत शाह (17) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 68 तक पहुंचाया।
इसी स्कोर पर शाह आउट हो गए। कप्तान अशगर स्टानिकजाई दो रनों का योगदान दे सके और 87 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। 102 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाने वाले जावेद को कमिंस ने 131 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
अंत में नेब ने 41 रनों की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उनकी पारी के दम पर टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 212 रन बनाने में सफल रही।