Rohan Bopanna के सबसे उम्रदराज Grand Slam Champion बनने पर, भारत से खेल हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

Rohan Bopanna: मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 पुरुष युगल खिताब जीतने के लिए इटालियन जोड़ी को चुनौती देने में सफल रहे।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-28 12:14 IST

Rohan Bopanna wins Grand Slam Champion (Pic Credit-Social Media)

Rohan Bopanna: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ शनिवार, 27 जनवरी को ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया। मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 पुरुष युगल खिताब जीतने के लिए इटालियन जोड़ी को चुनौती देने में सफल रहे। इस जोड़ी ने इटालियन जोड़ी बोलेली-वावासोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया, वहीं रोहन बोपन्ना भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।  

ओपन चैंपियन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

43 साल 10 महीने और 23 दिन की उम्र में, भारतीय स्टार बोपन्ना ने युगल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर ने रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने साल 2022 40 साल की उम्र में पुरुष युगल में फ्रेंच ओपन जीता था। रोहन को यह अविश्वसनीय उपलब्धि दर्ज करते देख, भारत और दुनिया भर से कई खेल हस्तियों ने उनके प्रयासों की सराहना की और जोड़ी को शुभकामनाएं दीं है।

“43 साल की उम्र में, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज। पूर्ण चैंपियन, रोहन बोपन्ना। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, सपनों का सामान और #AusOpen में डबल्स चैंपियन बनने की भारत की सबसे प्रेरणादायक खेल कहानी में से एक।


क्या कहानी है। क्या प्रेरणा है @rohanbopanna. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, #AusOpen डबल्स चैंपियन बनने पर बधाई।


इतना ही नहीं, वीवीएस लक्ष्मण, पंजाब किंग्स, सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक सहित कई अन्य लोगों ने भी विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय जोड़ी की सराहना की। यहां प्रतिक्रियाएं देखें:



Tags:    

Similar News