Sarfaraz Khan: जब सरफराज खान को टीम इंडिया में चुने जाने की मिली खबर, तो क्या था उनका रिएक्शन, साझा की अपने मन की बात

Sarfaraz Khan: मुंबई के 26 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में मिला मौका, डेब्यू का है इंतजार

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-02-02 09:56 IST

Sarfaraz Khan (Source_Social Media)

When Sarfaraz Khan got the news of being selected in Team India, what was his reaction? भारतीय घरेलू क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ साल से धमाका कर रहे सरफराज खान को आखिरकार टीम इंडिया में मौका मिल ही गया। मुंबई के 26 साल के सरफराज खान को भारतीय क्रिकेट टीम का सफर तय करने में बहुत ही संघर्ष करना पड़ा है। उन्हों जिस अंदाज में पिछले कुछ सालों में रनों का पहाड़ खड़ा किया है इसके बावजूद भी उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा था, वो उन्हें हमेशा के लिए याद रहेगा। लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और वो अब टीम इंडिया में डेब्यू करने की राह पर खड़े हैं।

सरफराज खान को जब मिली टीम इंडिया में सेलेक्शन की खबर

सरफराज खान को भारत के घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन कहा जाने लगा है, उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 45 मैचों में करीब 70 की जबरदस्त औसत से 3912 रन बनाएं हैं। जिसमें उन्होंने 14 शतकों के साथ ही 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस बेजोड़ प्रदर्शन से सहारे वो टीम इंडिया में एन्ट्री करने में सफल रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप के साथ शामिल सरफराज खान ने टीम इंडिया में चयन होने की जानकारी मिलने वाले पल को बयां किया है।

सरफराज ने किया टीम में सेलेक्शन की खबर के पल को साझा

भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है, इसी सपने को अब सरफराज खान पूरा करने जा रहे हैं, क्योंकि वो टीम इंडिया के दरवाजे में एन्ट्री कर चुके हैं। सरफराज खान ने भारतीय टीम में सेलेक्शन की खबर मिलने वाले पल को साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो सेलेक्ट हो चुके हैं। इस खिलाड़ी ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने पिता नौशाद खान को ये खुशखबरी दी। नौशाद खान ही सरफराज के कोच रहे हैं।

अचानक खबर मिलने पर नहीं हुआ यकीन, सबसे पहले पिता दी खबर

बीसीसीआई ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बीसीसीआई टीवी के साथ सरफराज खान ने बात की जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो रहा था और मैंने अपने बैग भी तैयार कर लिए थे। इसके बाद अचानक मुझे कॉल आया और पता चला कि मेरा चयन हो गया है। मुझे पहले इस खबर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था। मेरे पिता गांव में थे और मैंने तुरंत ये उन्हें फोन लगाया और इस खबर को बताया जिसके बाद वह काफी भावुक हो गए थे। मेरा सिर्फ एक सपना है जिसमें मेरे पिता मुझे भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते हैं। टीम में चयन होने के बाद मुझे अब ऐसा महसूस हो रहा है कि अब तक मैंने जो मेहनत की है उसका फल अब मुझे मिल रहा है और इसकी मुझे काफी खुशी भी है।“

सरफराज ने बताया, उनके पिता के लिए ये गर्व की बात

इसके बाद सरफराज खान ने आगे बताया कि उनके पिता की कही हुई एक बात उन्हें हमेशा याद आती है। जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने कहा कि, “टीम में आने के अपने इंतजार को सोचकर मैं भावुक हो जाऊंगा और आंसू आ जाएंगे। मुझे अपने पिता की बात याद आती है कि तुम सिर्फ कड़ी मेहनत करना जारी रखो कोई भी तुम्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगा। मेरे लिए ये काफी गर्व की बात है कि मैं ऐसे देश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बना हूं जहां करोड़ों लोग इस खेल से प्यार करते हैं। मैं अपने पिता के लिए भी काफी खुश हूं।“

Tags:    

Similar News