ICC Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर की टीम क्या कर पाएगी रोहित एंड कंपनी जैसा कारनामा, जानें कैसी दिख रही भारतीय महिला टीम
ICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन पिछले ही दिनों हो चुका है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया खेलने को तैयार है।;
ICC Womens T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट की पुरुष टीम ने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मैन इन ब्ल्यू ने तो ये कारनामा कर दिखाया है, अब वूमैन इन ब्ल्यू यानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम से ऐसी ही उम्मीद है। आईसीसी टी20 वूमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीनें से भी कम वक्त बचा हुआ है। इस वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है और वो इसमें उतरने के लिए चुन ली गई है।
क्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत सकती है टी20 वर्ल्ड कप?
3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहे इस महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम से रोहित शर्मा एंड कंपनी जैसा कारनामा करने की पूरी उम्मीद है। अब तक के महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक भी खिताब नहीं जीत सकी हरमनप्रीत की सेना इस बार खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है, लेकिन क्या हरमनप्रीत की टीम पूरी तरह से इस इवेंट को जीतने के लिए तैयार है, ये सबसे बड़ा सवाल है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम नजर आ रही है संतुलित
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां पर राजनीतिक उठापटक के बीच यूएई में शिफ्ट कर दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की महिलाएं अपने मिशन की शुरुआत 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए पिछले ही दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है। स्क्वॉड को देखा जाए तो भारतीय महिला टीम काफी संतुलित दिख रही है।
टीम में बैटिंग से लेकर बॉलिंग और ऑलराउंडर्स में है वैराइटी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने उतरने वाली टीम की बात करें तो इसमें स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स के साथ ही खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी को मजबूत करती हैं, इनके साथ ही दयालान हेमलता, विकेटकीपर बैटर में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष हैं। इनके अलावा टीम में दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल जैसी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। टीम में प्रमुख गेंदबाजों में संजना सजीवन, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी भी मौजूद है, ऐसे में टीम को काफी संतुलित नजर आ रही है, लेकिन अब ये देखना होगा कि ये टीम वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फुल स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजंना सजीवन