Women T20 Challenge Final: सुपरनोवाज ने रोमांचक मैच में वेलोसिटी को 4 रन से हरा तीसरी बार जीता खिताब

Women's T20 Challenge 2022 Final: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराकर वुमेन्स टी-20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। कौर की सुपरनोवाज ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम 161 रन ही बना पाई और मैच को चार रन से हार गई।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2022-05-29 02:44 GMT

Supernovas won Women's T20 Challenge 2022 Trophy (image credit social media)

Supernovas won Women's T20 Challenge 2022 Trophy : सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराकर वुमेन्स टी-20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर किया है। कौर की सुपरनोवाज ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम 161 रन ही बना पाई और मैच को चार रन से हार गई। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार अर्ध शतक लगाया। वेलोसिटी के लिए भी लाउरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद अर्धशतक लगाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने 20 ओवरों में 7 विकेट के खोकर 165 रन बनाए। टीम के लिए प्रिया पूनिया और डॉटिन सलामी बल्लेबाजी करने आई। प्रिया ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। जबकि डॉटिन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए, इस पारी में उन्होनें 4 छक्के और एक चौका भी लगाया। कप्तान हरमनप्रीत ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार 5 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया।

सुरनोवाज के दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए वेलोसिटी की तरफ से शेफाली वर्मा और यस्टीका भाटिया सलामी बल्लेबाज के तौर पर आई। इस दौरान यस्टीका महज 13 रन बनाकर आउट हो हुई। जबकि शेफाली 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कप्तान दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई।जबकि वोल्वार्ड्ट ने नाबाद अर्धशतक में 40 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए, इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस तरह वेलोसिटी ने 20 ओवरों में 161 रन ही बना पाई व मैच को चार रन से हार गई। सुपरनोवाज टीम के लिए अलना किंग ने 3 विकेट लिए जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन दिए।

आपको बता दें, इससे पहले सुपरनोवाज ने 2018 में फाइनल मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी। जबकि 2019 में भी दमदार जीत हासिल करते हुए वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद सुपरनोवाज ने एक बार फिर वेलोसिटी को 4 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। जबकि मैन ऑफ द मैच का सम्मान डिएंड्रा डॉटिन को मिला है। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान भी डिएंड्रा डॉटिन को उनके पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रर्दशन के लिए दिया गया है।

Tags:    

Similar News