नरसिंह यादव को झटका, अब प्रवीण राणा रियो ओलंपिक में दिखाएंगे पहलवानी

Update: 2016-07-26 21:55 GMT

नई दिल्ली: नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब प्रवीण कुमार राणा 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।भारतीय कुश्ती संघ इसको लेकर लगातार यूनाईटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग के संपर्क में था।

यूनाईटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग ने केवल भारतीय संघ के आवेदन को मान लिया, बल्कि इस बारे में रियो ओलंपिक की आयोजन समिति को भी बताने के लिए कह दिया है। रियो आयोजन समिति ने भी इसके लिए हामी भर दी है।

यह भी पढ़ें ... टेनिस स्टार रोजर फेडरर नहीं खेल सकेंगे रियो ओलंपिक, जानें क्या है वजह

बता दें, कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद नरसिंह यादव को अंतरिम रूप से निलंबित किया गया था। इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने इस वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नरसिंह यादव के साथ ट्रायल की मांग की थी।

 

Tags:    

Similar News