Yashasvi Jaiswal के वजह से डकआउट हुए रुतुराज गायकवाड़, सोशल मीडिया पर यशस्वी की आलोचना

IND vs AUS T20I Series 1st Match: यशस्वी जयसवाल के साथ रुतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग साझेदारी में जबरदस्त मिक्सअप हो गया। जिससे भारत के उप कप्तान को डायमंड डक पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।

Update: 2023-11-24 06:08 GMT

Ruturaj Gaikwad diamond Duckout (Pic Credit-Social Media)

IND vs AUS T20I Series 1st Match: ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम जब क्रीज पर उतरी। तब भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारत के तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अपने बल्लेबाजी साथी यशस्वी जयसवाल के साथ एक भारी कन्फ्यूजन में पड़कर पहले ही ओवर में रनआउट हो गए। उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने में हालांकि गलती यशस्वी जायसवाल की रही। ऐसा सोशल मीडिया पर ऋतुराज के समर्थको का कहना है।

डायमंड डक पर ऋतुराज आउट

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता टीम के कप्तान रहे, ऋतुराज गायकवाड़ एक उच्च कोटि के बल्लेबाज है। उनका डायमंड डक पर आउट होन फैंस को बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगा। भारतीय प्रशंसकों को सबसे ज्यादा निराशा तब हुई, जब अगस्त में भी आयरलैंड के खिलाफ टी 20 मैच में इसी तरह की घटना हुई थी। इस के बाद इस युवा खिलाड़ी को अपने खराब फैसले के लिए दोषी ठहराया जा रहा था।

कॉल न देने के बाद भी रन के लिए दौड़ चुके थे यशस्वी

भारत शानदार शुरुआत की अपेक्षा कर रहा था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के गलत कॉल पर ऋतुराज को अपना विकेट गवां पड़ा था। जिसके कारण ऋतुराज गायकवाड़ को डायमंड डक पर आउट होना पड़ा। एक ऐसे खेल में जहां ऋतुराज गायकवाड़ संभवतः अपनी छाप दिखा सकते थे, दुर्भाग्य से बिना गेंद का सामना किए आउट हो गए। यह यशस्वी ही थे जिन्हें अपने खराब फैसले की मार झेलनी पड़ी। जयसवाल ने पहला सिंगल रन लेने के बाद, एक बड़े 'न' का आह्वान किया, जबकि वे दूसरा रन पूरा करने के आधे रास्ते पर थे। तब ऋतुराज भी उनका साथ देने के लिए दौड़े पर, बेचारे ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय उप-कप्तान ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वह अपनी क्रीज तक पहुंचने में असफल रहे और फिर उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

उपकप्तान के आउट होते सोशल मीडिया पर यशस्वी को कहा गया सेल्फिश

कॉल न देने के बाद भी रन के लिए यशस्वी को दौड़ते देख उपकप्तान भी दौड़े। लेकिन फिर बाद में यशस्वी ने बॉल को स्ट्राइक के तरफ आते देखकर वापस अपनी जगह पकड़ ली। ऋतुराज बीच में ही खड़े रह गए। जिससे डायमंड डक पर वाइस कैप्टन आउट हो गए। इस घटना के बाद यशस्वी को सोशल मीडिया पर सेल्फिश कहने वालों का भरमार लग गया। 

भारतीय खिलाड़ी T20I में डायमंड डक पर हुए आउट 

जसप्रित बुमरा बनाम श्रीलंका, पुणे, 2016

अमित मिश्रा बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2017

ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023

गायकवाड़ अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह की सूची में शामिल हो गए हैं, जोकि डायमंड डक का शिकार हुए थे। 9 फरवरी 2016 में बुमराह श्रीलंका के खिलाफ डायमंड डक पर आउट हुए थे। इसके बाद 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अमित मिश्रा। आउट हुए थे

Tags:    

Similar News