Airtel Prepaid Plans: एयरटेल यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने बंद किए कई प्रीपेड प्लांस
Airtel Prepaid Plans: एयरटेल ने कई प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans) बंद कर दिए हैं। आइए जानते हैं उन प्लांस के बारे में...
Airtel Prepaid Plans: एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स (Airtel users) को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। खबर है कि कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans) बंद कर दिए हैं।
हाल ही में एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा (airtel prepaid plans increase) दिए थे। इस समय 3जीबी वाले डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स (airtel prepaid plans 3gb per day) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया था, जिसके कारण अधिकतर यूजर्स इस प्लांस को ज्यादा पसंद कर रहे थे। लेकिन ने कंपनी ने इनमें से कई प्रीपेड प्लांस को बंद कर दिया है। बता दें कि एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) और रिलायंस जियो (JIO) ने भी अपने प्लांस के दाम बढ़ा दिए हैं।
एयरटेल 398 रुपये के प्रीपेड प्लान (airtel recharge 398 plan) में 28 दिनों वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता था और 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans 558) में 56 दिनों की वैधता दी गई थी। वहीं 499 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hostar का सब्सक्रिप्शन शामिल था और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 SMS, Wynk Music , Shaw Academy और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध थी। लेकिन एयरटेल अब इन प्लांस की जगह सिर्फ दो प्लांस दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, एयरटेल अब ऐसे दो प्लांस लाए हैं, जिसमें यूजर्स को 3जीबी डेली डेटा मिलेगा। ये 3जीबी डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान्स (airtel prepaid plans 3gb per day) 599 और 699 रुपये ( airtel recharge plan 699 ) में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इन प्लांस की कीमत नहीं बढ़ाई है। इन प्लांस में यूजर्स को 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS डेली फ्री मिलेगा।
बताते चलें कि पिछले महीने के अंत में भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड टैरिफ को 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया। ये नए टैरिफ 26 नवंबर से प्रभावी हो चुकी हैं। अपने टैरिफ रेट में बढ़ोतरी करने के बाद भारती एयरटेल के शेयर्स (bharti airtel share ) काफी बढ़ गई थी। टैरिफ रेट बढ़ाने को लेकर कंपनी ने बताया कि, "यह निर्णय 'वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल' के लिए था।" इसी साल जुलाई में एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी (airtel postpaid plans price increase) की थी।