Amazon Career Day 2021 : अमेज़न शुरू कर रहा Amazon Career Day, जानें कैसे करें अप्लाई
Amazon Career Day 2021 : अमेज़न भारत में16 सितम्बर को Amazon Career Day शुरू कर रही है। यह इवेंट 35 शहरों में शुरू किया जा रहा है।;
Amazon Career Day 2021 : अमेजन ई- कॉमर्स कंपनी (Amazon E -commerce Company) भारत (India) में एक इवेंट शुरू कर रही है। इस इवेंट के जरिए वह कई लोगों को सुनहरा मौका देने जा रही है। अमेज़न कंपनी अमेज़न करियर डे (Amazon Career Day) मनाने जा रही है। इस इवेंट की शुरुआत 16 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे होने वाली है। कंपनी यह इवेंट भारत के साथ कई देशों में शुरू करने वाली है।
अमेज़न कंपनी ने जॉब करने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। इस इवेंट में कई तरह के लोगों को काम करने का मौका दिया जा रहा है चाहे वह एक्सपीरियंस हो या नॉन एक्सपीरियंस, फील्ड वर्क जैसे लोगों को जॉब दी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार अमेज़न कंपनी (Amazon Company) भारत में अपना पहला करियर डे इवेंट (First Career Day Event) मना रही है। इस इवेंट को भारत में 35 शहरों में शुरू किया जा रहा है।
अमेज़न करियर डे (Amazon Career Day) सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। अमेज़न के इस करियर डे को लेकर सोशल साइट पर लोग पर अपने अलग - अलग तरह के एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। कई पेरेंट्स अपने बच्चों के अमेज़न में काम करने को लेकर कई बाते बता रहे हैं। अमेज़न कंपनी की गुड सर्विस को लेकर कई वीडियो शेयर किए गए हैं।
अमेज़न कंपनी कई जॉब करने वालों के लिए जॉब करने का नया मौका लेकर आया है। Amazon Career Day 2021 में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Amazon Career Day रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें अपना नाम और ईमेल आईडी डालना होगा। जिसके बाद आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
भारत के 35 शहरों में शुरू हो रहा Amazon Career Day
अमेज़न कंपनी ने भारत में कुल 35 शहरों में Amazon Career Day 2021 की शुरुआत की है। इन शहरों में हैदराबाद, बंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुड़गांव, नोएडा, अमृतसर, जयपुर, लुधियाना, पंजाब, हरियाणा, भोपाल, अहमदाबाद, पुणे, सूरत जैसे कई शहरों में यह इवेंट 16 सितम्बर को शुरू हो रहा है। बता दें कि यह इवेंट बिलकुल मुफ्त रूप से दिए जा रहे हैं। इन 35 शहरों में करीब 8000 से भी ज्यादा लोग इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।