iPhone 14 Price in India: आ रहा ये शानदार फोन, iPhone 13 के मुकाबले 10,000 रुपये ज्यादा होगी कीमत
Apple iPhone 14 Launch: Apple इस साल सितंबर महीने में iPhone 14 को लॉन्च कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी कीमत iPhone 13 के मुकाबले 10,000 रुपये अधिक हो सकती है।;
Apple iPhone 14 Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple इस साल iPhone के नए सीरीज iPhone 14 को लॉन्च करने वाला है। एक्सपर्ट्स का मानना जी की iPhone 14 की कीमत (iPhone 14 Price) iPhone 13 के मुकाबले काफी अधिक हो सकती है। माना जा रहा iPhone 13 की तुलना में iPhone 100 डॉलर तक अधिक हो सकती है। गौरतलब है कि भारत में पहले से ही उच्च आयात शुल्क, जीएसटी शुल्क और अन्य चीजों के कारण iPhone की कीमत अमेरिकी बाजार की तुलना में काफी अधिक है।
उत्पादन लागत बढ़ी
Apple iPhone 14 की कीमत को लेकर विशेषज्ञों का मानना है की Apple आईफोन 14 की पेशकश करके ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च देने का फैसला कर सकता है। दरअसल हाल के कुछ वक़्त में सभी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं के लिए उत्पादन और घटक लागत बढ़ गयी है। इसके कारण लोगों को iPhone कीमतों में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए। वेसबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक का मानना है कि आपूर्ति श्रृंखला में कीमतें बढ़ रही हैं, और क्यूपर्टिनो को इस रिलीज पर उपभोक्ता को इन लागतों को चुकाना पड़ेगा। हमारा मानना है कि iPhone 14 की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है।
iPhone 14 की कीमत 10,000 रुपये बढ़ सकती है
Apple iPhone 14 की कीमत पिछले साल के फोन की तुलना में लगभग 10,000 रुपये बढ़ सकती है। विशेषज्ञ iPhone 14 की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की संभावना जता रहे हैं मगर Apple आमतौर पर $ 1 को 100 रुपये के रूप में पेश करता है। अगर iPhone 13 की कीमत को देखें तो वर्तमान में iPhone 13 की शुरुआती कीमत भारत में 79,990 रुपये है। इससे ये अनुमान जताया जा रहा कि iPhone 14 की कीमत 90,000 के करीब हो सकती है।
iPhone 14 स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 Specifications की बात करें तो Apple iPhone 14 को दो वैरिएंट iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के रूप में लांच करेगा। दोनों ही फोन OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च हो सकते हैं जिसमें iPhone 14 Pro में 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट करने वाला 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा। वहीं iPhone 14 Pro Max में 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट करने वाला 6.7-इंच का डिस्प्ले होगा। रैम और प्रोसेसर की बात करें तो इन दोनों ही मॉडल में iPhone 13 श्रृंखला में पाए जाने वाली A15 बायोनिक चिप हो सकती है।
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max Camera बात करें तो दोनों ही फोन LiDAR सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेंगे। जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ होगा वही फोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो तथा अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। नए आईफोन के डिजाइन में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में स्टेनलेस स्टील फ्रेम के विपरीत एक एल्यूमीनियम फ्रेम हो सकता है।
iPhone 14 लॉन्च की तारीख
सूत्रों के मुताबिक Apple इस साल 13 सितंबर को एप्पल आईफोन 14 को लॉन्च कर सकता है। हालांकि इस लॉन्चिंग इवेंट के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।