Apple MacBook Air M1 पर भारी छूट, बेहद सस्ता हुआ ये MacBook

Apple MacBook Air M1 Price: अगर आप Macbook खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Apple MacBook Air M1 पर भारी छूट मिल रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-10 10:07 IST

Apple MacBook Air M1 

Apple MacBook Air M1 Price: अगर आप Macbook खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Apple MacBook Air M1 पर भारी छूट मिल रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप इस लैपटॉप को Amazon से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। Amazon पर Great Freedom Festival Sale चल रही है, जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple MacBook Air M1 पर मिल रहे भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ इस Macbook के फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Apple MacBook Air M1 पर मिल रहा भारी छूट (Apple MacBook Air M1 Big Offers And Discounts):

Apple MacBook Air M1 पर मिल रहा भारी छूट (Apple MacBook Air M1 Big Offers And Discounts) की बात करें तो Apple MacBook Air M1 पर कंपनी 29 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके बाद इस Macbook की कीमत 99,990 रुपए से घटकर 66,990 रुपए हो गई है। इस पर 3,349 रुपए का डिस्काउंट Amazon Pay ICICI Bank कार्ड यूज करने पर मिल सकता है। पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करने पर 11 हजार रुपए तक की वैल्यू मिलती है। सभी डिस्काउंट और एक्सचेंज के बाद इस लैपटॉप को 52,641 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस Macbook को सस्ते दाम में खरीदने का ये बेहतरीन मौका है। 


Apple MacBook Air M1 के फीचर्स और रिव्यू (Apple MacBook Air M1 Features And Review):

Apple MacBook Air M1 के फीचर्स और रिव्यू (Apple MacBook Air M1 Features And Review) की बात करें तो Apple MacBook Air M1 में डिवाइस सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। इस Macbook में Apple M1 चिपसेट दिया गया है, जो 8 कोर CPU के साथ आता है। ये Macbook पिछली जनरेशन के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जा रहा है। 

इस Macbook में 8GB RAM मिलता है। ये लैपटॉप 13.3-inch के Retina डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। ये Macbook 256GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। वहीं ये Macbook कीबोर्ड बैकलिट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 720P वाला फेसटाइम HD कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप में 49.9Wh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ये Macbook 30W का USB-C पावर एडॉप्टर के साथ आता है। इस Macbook के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। 

Tags:    

Similar News