Asus ROG Phone 6D Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन वैश्विक हो रहा लांच, जानें फीचर्स और कीमत

Asus ROG Phone 6D Ultimate Launch: Asus जल्द ही अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 6D Ultimate को लांच कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ SoC द्वारा संचालित होगा।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-08-30 15:17 IST

Asus ROG Phone 6D Ultimate (Image Credit : Social Media)

Asus ROG Phone 6D Ultimate Price: ताइवान की दिग्गज टेक कम्पनी Asus जल्द ही अपने नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6D Ultimate का वैश्विक स्तर पर अनावरण कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन के लॉन्चिंग को लेकर Asus ने हाल ही में एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च को टीज कर रही है। जिसके मुताबिक अपने गेमिंग स्मार्टफोन को 19 सितंबर को वैश्विक बाजार में उतरने के लिए तैयार है। बता दें आने वाला मॉडल ROG Phone 6 सीरीज का हिस्सा होगा जिसमें वर्तमान में ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro शामिल हैं। बता दें ये दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 द्वारा संचालित होते हैं जबकि आगामी Asus ROG Phone 6D Ultimate मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ SoC द्वारा संचालित होगा।

Asus ROG Phone 6D Ultimate Launch Event

Asus ROG Phone 6D Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन को Asus चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में 19 सितंबर को पेश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लांच इवेंट ताइपे में स्थानीय समयानुसार शाम 8 बजे (5.30 बजे IST), न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे और बर्लिन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। Asus ने अपनी वेबसाइट पर Asus ROG Phone 6D के लॉन्च को छेड़ने के लिए एक समर्पित लैंडिंग पेज बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीनतम स्मार्टफोन मीडियाटेक के फ्लैगशिप डाइमेंशन 9000+ SoC एआरएम कोर्टेक्स-एक्स2 कोर द्वारा संचालित होगा जिसे LPDDR5X RAM के साथ जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि ब्रांड द्वारा की गई लिस्टिंग आगामी डिवाइस के मूल्य विवरण या किसी अन्य विशिष्टताओं के बारे में नहीं बताता है।

Asus ROG Phone 6D Ultimate Specifications

Asus ROG Phone 6D Ultimate लांच होने के बाद ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के साथ ROG Phone 6 सीरीज में शामिल हो जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Asus ROG Phone 6D Ultimate स्मार्टफोन 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ 6,000mAh की बैटरी पैक कर सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में बेहतरीन ग्रफिक्स एक्सपीरियंस के लिए 165Hz सैमसंग डिस्प्ले की मौजूदगी हो सकती है साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766 प्राथमिक कैमरा दिया जा सकता है।

Asus ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro Specifications

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस नवीनतम स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और एक्सक्लूसिव ROG ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी के साथ 6.78-इंच का फुल-HD+ Samsung AMOLED डिस्प्ले है। जिसके साथ आप शानदार ग्राफिक्स में मूवी और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। दोनों ही मॉडल लैक फ्री परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित हैं यानी की आप इन दोनों ही स्मार्टफोन पर बड़े से आसानी से बिना अटके अपने पसंदीदा गेम्स का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Asus ROG Phone 6D Ultimate Price

Asus ROG Phone 6D Ultimate की कीमत को लेकर फिलहाल कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है की स्मार्टफोन की कीमत Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के आसपास ही हो सकती है। बता दें भारत में Asus ROG Phone 6 की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये पर सेट की गई है। वहीं, Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत 18GB + 512GB मॉडल के लिए 89,999 रुपये तय की गई है।

Tags:    

Similar News