boAt Airdopes Loop OWS लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत और Review

boAt Airdopes Loop OWS Price: boAt ने Airdopes Loop OWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स एंबिएंट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ सिक्योर, क्लिप-ऑन-फिट को कंबाइन सपोर्ट करता है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-29 09:47 IST

boAt Airdopes Loop OWS Price, boAt Airdopes Loop OWS Features, boAt Airdopes Loop OWS Price in India, boAt Airdopes Loop OWS Specs, boAt Airdopes Loop OWS Review, boAt Airdopes Loop OWS Specs, Tech News, Technology 

boAt Airdopes Loop OWS Price: boAt ने अपने नए Airdopes Loop OWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। ये वायरलेस ईयरबड्स बेहतर एंबिएंट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ सिक्योर, क्लिप-ऑन-फिट को कंबाइन सपोर्ट करता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं boAt Airdopes Loop OWS ईयरबड्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

boAt Airdopes Loop OWS के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (boAt Airdopes Loop OWS Features, Specifications, Price And Review):

boAt Airdopes Loop OWS के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (boAt Airdopes Loop OWS Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Boat Airdopes Loop OWS ईयरबड्स की बात करें तो इस Airpodes में 12 मिमी ड्राइवर हैं, जो बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। ये Airpodes EQ मोड के साथ आते हैं। ये ईयरबड्स क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रोवाइड देते हैं। 


Airdopes Loop ईयरबड्स केस में 480mAh की दमदार बैटरी और हर ईयरबड में 50mAh की बैटरी मिलती है, जो 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। इस Airpods को बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। ये Airpods 10 मिनट चार्ज करने पर 200 मिनट तक का प्लेटाइम देती है। इस ईयरबड में सीमलेस पेयरिंग और लो एनर्जी कंजप्शन के लिए ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। ये Airpods IWP टेक्निक के साथ आता है, जो केस ओपन करने पर तुरंत पेयरिंग को इनेबल कर देता है। इस Airpods में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। इस Airpods का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी अच्छा और तगड़ा है। 

कंपनी द्वारा Boat Airdopes Loop OWS को लैवेंडर मिस्ट, कूल ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। Boat Airdopes Loop OWS की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1999 रुपए है। जिसे ई-कॉमर्स साइट्स जैसे- boAt-lifestyle.com, फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा से खरीदा जा सकता है। इस Airpods पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है। 

Tags:    

Similar News