CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: कौन सा फोन है बेहतर ?

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: अगर आप कम बजट में बेहतर फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-10 14:19 IST

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: अगर आप कम बजट में बेहतर फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में CMF Phone 1 और OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पसंद किए जा रहे हैं। तो ऐसे में आईए जानते हैं CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G में से कौन सा फोन है बेहतर:

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 Review, Features And Price):

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 Review, Features And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। CMF Phone 1 में 6.7- इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2000 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G का इस्तेमाल हुआ है। ये 8 कोर और 2.5 GHz को सपोर्ट करता है। CMF Phone 1 के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इस फोन में 50 MP प्राइमरी सेंसर कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

ये फोन 16 MP का कैमरा सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन 2.5, Android 14 पर काम करता है। इस फोन में 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और 3 साल के लिए सुरक्षा पैच दिया गया है। यूजर्स इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, जहां पर एक हजार रुपए का बैंक ऑफर मिल रहा है। इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट 6 जीबी और 128 जीबी और 8 GB, 128 GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। 6 जीबी और 128 जीबी की कीमत 15999 रुपए और 8 GB, 128 GB वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए है।


OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Features, Review And Price):

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Display Review) के साथ आता है। ये फोन 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Camera Review) में पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G की शुरुआती कीमत करीब 19,999 रुपए तय की गई है। वहीं, बड़े वैरिएंट की कीमत करीब 22,999 रुपए रखी गई है, जो 256 GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में 5500 mah बैटरी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Battery Review) दी गई है, जो 80 W फार्स्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ है। ये फोन 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और FM रेडियो के साथ, चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड आदि फीचर्स के साथ आता है। 

Tags:    

Similar News