How To Port VI to Jio: क्या आप भी पोर्ट करना चाहते है अपना सिम कार्ड, यहां जानें आसाम तरीका

How To Port VI to Jio: आप भी Vi कंपनी की सिम इस्तेमाल करते हैं और कम नेटवर्क की वजह से बेहद परेशान रहते हैं तो आप की परेशानी अब खत्म हो सकती है।;

Update:2025-03-23 22:15 IST

How To Port VI to Jio(photo-social media)

How To Port VI to Jio: आप भी Vi कंपनी की सिम इस्तेमाल करते हैं और कम नेटवर्क की वजह से बेहद परेशान रहते हैं तो आप की परेशानी अब खत्म हो सकती है। आप इसके चलते अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने Vodafone Idea नंबर को Jio में आसानी से पोर्ट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको किस नंबर पर मैसेज करना है और नंबर पोर्ट करने का पूरा प्रोसेस क्या है? यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

इस तरह करें पोर्ट

VI 5G सर्विस को मुंबई में शुरू कर दिया गया है, इसके चलते कंपनी धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी जल्द 5जी सर्विस को शुरू कर सकती है। वोडाफोन आइडिया की सिम इस्तेमाल करने वाले लोग मजे से 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु नेटवर्क के सही नहीं चलते लोग नंबर पोर्ट करवा लेते हैं। आप भी अगर नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपने नंबर से पोर्ट रिक्वेस्ट के लिए एक मैसेज भेजना होगा।

ये है तरीका

सबसे पहले आपको अपने नंबर से 1900 पर मैसेज भेजना होता है, मैसेज में आपको सबकुछ कैपिटल में टाइप करना है। आपको PORT लिखने के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज पड़ता है। एक्साम्प्ल के लिए PORT 1234567890 (नंबर) लिखकर मैसेज भेज दें, आपको यहां वो नंबर डालना है जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं। जैसे ही 1900 पर मैसेज भेजेंगे आप लोगों को एक मैसेज रिसीव होगा, इस मैसेज में आप लोगों को यूनिक पोर्ट कोड मिलेगा, ये UPC कोड आपको एक्सपायरी डेट के साथ मिलेगा। आप अपने घर के नजदीकी जियो स्टोर पर जाना होगा, कोड ही नहीं बल्कि आपको एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड और आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा, तभी आपको जियो कंपनी की सिम मिलेगी। जैसे ही आप अपने सभी डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे, पोर्ट प्रोसेस शुरू हो जाएगा। पोर्ट करने के बाद सिम स्टार्ट होने में समय लग सकता है, लेकिन ख्याल रखे कि जब तक आपका जियो नंबर एक्टिव नहीं हो जाता आप लोगों का वीआई नंबर एक्टिव रहेगा। 

Tags:    

Similar News