Facebook New Look: जल्द फेसबुक दिखेगा एक नए अवतार में, जानिए इसके नए फीचर्स के बारे में

Facebook New Look: लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है। जानकारी आ रही है कि मेटा अपने एक प्लेटफार्म फेसबुक को नए लुक में पेश करने जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।;

Update:2023-07-18 20:21 IST
Facebook to Come up with New Look (Photo: Social Media)

Facebook New Look: लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है। जानकारी आ रही है कि मेटा अपने एक प्लेटफार्म फेसबुक को नए लुक में पेश करने जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

बदल जायेगे फेसबुक के फीचर्स के नाम

मेटा का ऐप फेसबुक का लुक बदलने में सबसे पहले इसके फीचर्स का नाम बदला जाएगा। फेसबुक वॉच टैब का नाम बदलकर वीडियो हो जाएगा। इन वीडियो में रील और लॉन्ग फॉर्म वीडियो और लाइव वीडियो सभी शामिल होंगे। सभी यूज़र को रील देखने के दौरान अपनी स्क्रीन को हॉरिजॉन्टल स्क्रॉल करने की सुविधा मिलेगी और बड़ा वीडियो देखते समय वर्टीकल स्क्रॉल करने की सुविधा दी गयी है।
वीडियो सेक्शन एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे टॉप पर मिलेगा और आईओएस यूजर्स को सबसे नीचे उपलब्ध होगा।

अब यूजर फेसबुक में एक्स्प्लोर पेज भी देख सकेंगे
यूजर सर्च बटन में सर्च करके एक्स्प्लोर पेज को भी देख सकेंगे। इस एक्स्प्लोर पेज पर अल्गोरिथम, हैशटैग और ट्रेंडिंग वीडियो, रील भी देख पाएंगे। आपका पसंदीदा वीडियो और रील आपको सबसे टॉप पर दिखेगा।

2017 में लांच हुआ था फेसबुक का फेसबुक वॉच फीचर

वर्ष 2017 में फेसबुक द्वारा वॉच फीचर लांच किया गया था। लॉन्ग फॉर्म वीडियोस पर उस समय फेसबुक ने धिक् ध्यान केंद्रित किया था।

फेसबुक के कौन से फीचर हुए बंद

बीते कुछ समय में फेसबुक ने अपने फीचर वॉच पार्टी को बंद किया है जिसमें सभी यूजर्स एक ग्रुप बनाकर साथ में वीडियो देख सकते थे। पिछले वर्ष फेसबुक द्वारा लाइव वीडियो और गेम स्ट्रीम के साथ फेसबुक शॉपिंग का फीचर बंद कर दिया गया है।

नए फीचर्स पर फेसबुक कर रहा काम

रील पर फेसबुक वर्त्तमान समय अधिक फोकस कर रहा है। रील को एचडी क्वालिटी में देखने की सुविधा भी उपलब्ध है। रील को एडिट करने के फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं। इन फीचर्स के द्वारा यूजर अपनी रील को एडिट करते समय क्लिप को रिवर्स कर सकता है और वीडियो की स्पीड बढ़ा सकता है।

Tags:    

Similar News