Google News: क्या आपने इन गूगल खोज सुविधाओं पर ध्यान दिया है? तो आइए जानते हैं इनके बारे में

Google App :सर्च इंजन गूगल के अनुसार एक नया फ़ंक्शन शुरू किया गया है जो आपको हर दिन नए शब्द सिखाएगा ।

Written By :  Ankit Awasthi
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-23 15:15 IST

गूगल के अनुसार एक नया फ़ंक्शन शुरू किया गया (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Google App :  यदि आप नए शब्द सीखना चाहते हैं, तो Google ऐप (Google App) आपकी बहुत सहायता कर सकता है। सर्च इंजन गूगल के अनुसार एक नया फ़ंक्शन शुरू किया गया है जो आपको हर दिन नए शब्द सिखाएगा । जिसके चलते आप भाषा पर अपनी पकड़ और अधिक मजबूत कर सकेंगे। गूगल के इस नए फीचर्स के परिणामस्वरूप यूजर हर दिन एक नए शब्द सीखने के नोटीफिकेशन के लिए आसानी से साइन-अप कर सकेंगे तथा आपके साइन-अप के विषय में गूगल को सूचना प्राप्त होने पर गूगल के फीचर्स स्वत: रोजाना नए शब्दों के साथ ही उनके बारे में दिलचस्प जानकारी भी प्रदर्शित करेगा।

ब्लॉग पोस्ट से प्राप्त हुई गूगल के नए फीचर की जानकारी

गूगल ने हाल ही में अपने शेयर सेक्शन (Share Section) के एक ब्लॉग पोस्ट में अपने नए फीचर्स की जानकारी दी है । गूगल द्वारा यह घोषणा की गई है कि यूजर को गूगल एप के माध्यम से एक नए फ़ंक्शन (new functions) के लिए साइन अप (singn up) करने का अवसर मिलेगा, जिसके बाद वे न केवल प्रतिदिन नए शब्द सीख सकेंगे बल्कि उन शब्दों से जुड़े कुछ मनोरंजक तथ्यों से भी अवगत हो सकेंगे। इसी के साथ गूगल का यह दावा है कि गैर अंग्रेजी लोगों के लिए इस नए फीचर से अंग्रेजी सीखना (Learning English) और भी मजेदार हो जाएगा।


स्मार्टफोन में गूगल एप की सुविधा (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)


गूगल की इस नई सुविधा का कैसे उठाएँ लाभ

गूगल की इस नई सुविधा का लाभ उठाने के सबसे पहले यूजर को अपने स्मार्टफोन में गूगल एप खोलने के बाद किसी भी शब्द को सर्च करना होगा। शब्द को सर्च करने के बाद उसके बारे में दिखाई देने वाली जानकारी के अलावा यूजर को अपनी स्मार्टफोन स्क्रीन के दाहिने ऊपर कोने में एक "bell icon" दिखाई देगा तथा उस bell icon पर क्लिक करने के बाद यूजर का नया फंक्शन शुरू हो जाएगा । जिसके बाद प्रतिदिन मैसेज के तौर पर नए शब्द और उससे जुड़ी जानकारी स्मार्टफोन पर आती रहेगी। यूजर अपने स्मार्टफोन में गूगल एप इंस्टॉल करने के बाद ही इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

यह सुविधा केवल अंग्रजी भाषा के लिए है उपलब्ध(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

हाल ही में यह सुविधा केवल अंग्रजी भाषा के लिए है उपलब्ध

शुरूआती तौर पर गूगल की यह सुविधा केवल अंग्रेजी भाषा के शब्दों के लिए ही उपलब्ध है। यानि की अभी शुरूआती तौर पर इस सुविधा के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषी शब्द ही सीखे जा सकते हैं। साथ ही गूगल ने यह भी कहा है कि इस नए फीचर के अंतर्गत आने वाले शब्द उन लोगों के लिए भी अपरिचित होंगे, जो अंग्रेजी सीख रहे हैं अथवा पहले से ही इस भाषा में पारंगत हैं। गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही यूजर्स के पास प्रतिदिन दिखाए जाने शब्दों की जटिलता और कठिनता चुनने का विकल्प भी मौजूद होगा।

अपने गिटार को करें गूगल के साथ ट्यून

गूगल ने हाल ही में संगीत पसंद लोगों को ध्यान में रखकर अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके अंतर्गत यूजर अपने संगीत वाद्ययंत्रों को गूगल के साथ ट्यून इन करने में सक्षम होंगे। पहले ऐसी कोई भी सुविधा गूगल में उपलब्ध नहीं थी। गूगल के साथ ट्यून इन किए गए संगीत यंत्र उसी के माइक्रोफोन की सहायता से काम करेंगे। यह सुविधा वर्तमान में उपलब्ध है। इसका लाभ आसानी से स्मार्टफोन के गूगल सर्च बार में "Google Tuner" सर्च करके किया जा सकता है।यह अन्य किसी भी ट्यूनिंग एप की तरह हूबहू काम करता है।

डेक्सटॉप के लिए डॉर्क मोड सुविधा उपलब्ध (Dark Mode for Desktop)

एक बेहद लंबे इंतजार के बाद गूगल ने पिछले महीने यूजर्स के लिए गूगल सर्च डेस्कटॉप पर डार्क मोड लॉन्च कर दिया है, आपको बता दें कि यूजर्स काफी समय से इसकी माँग कर रहे थे। इस नए फीचर द्वारा गूगल पर कुछ भी खोजते समय यूजर आसानी से चमकीले वेब पेजों के रंग को ग्रे रंग में बदल सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ मोबाइल गूगल एप में उपलब्ध थी । लेकिन अब इसका लाभ डेस्कटॉप एप पर भी डार्क मोड फीचर द्वारा उठाया जा सकता है। गूगल द्वारा ये नई सुविधाएँ सर्वर-साइड अपग्रेड के नतीजतन जोड़ी गई हैं।


Tags:    

Similar News