Google Pixel 9 Pro vs iPhone 16 Pro: दोनों में से कौन है बेहतर

Google Pixel 9 Pro vs iPhone 16 Pro: Apple ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-23 06:27 IST

Google Pixel 9 Pro vs iPhone 16 Pro Feature, Tech News, Technology, Google Pixel 9 Pro Price, iPhone 16 Pro Price

Google Pixel 9 Pro vs iPhone 16 Pro: Apple ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज के जरिए कंपनी ने 4 स्मार्टफोन्स मॉडल्स को लॉन्च किया है। इनमें से एक iphone 16 Pro है। जिसकी तुलना पिछले महीने लॉन्च हुई Google Pixel 9 सीरीज के Google Pixel 9 Pro से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9 Pro vs iPhone 16 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर:

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Pro Features, Price And Review):

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Pro Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.3-inch Super Actua OLED दिया गया है। स्टोरेज के तौर पर ये फोन 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। बैटरी और चार्जर की बात करें तो ये फोन 4,700mAh battery के साथ 45W wired fast चार्जर के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन Android 14 पर ऑपरेट करता है। सेफ्टी ग्लास के लिए इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 cover की सेफ्टूी डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं धूल और पानी से बचाने के लिए इस फोन में IP68 की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

कैमरा की बात करें तो ये फोन Triple rear camera setup, 50MP Octa PD wide camera के साथ आता है। ये फोन 48MP Quad PD ultra-wide camera और 48MP Quad PD telephoto camera sensor को सपोर्ट करता है। ये फोन 30x Super Res Zoom के अलावा 5x optical zoom support, 42MP dual PD camera sensor कैमरे फीचर्स के साथ आता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन मेंGoogle Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में Google Pixel 9 Pro फोन की कीमत (Google Pixel 9 Pro Price in india) 109,999 रुपए है। 


iPhone 16 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 16 Pro Features, Price And Review):

iPhone 16 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 16 Pro Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपए रखी गई है, जो ये 128GB स्टोरेज की है। iPhone 16 Pro में 6.3 Inch का डिस्प्ले के साथ इसमें 6.3-inch OLED मिलता है। Refresh rate के तौर पर ये फोन Adaptive 1-120Hz तक के साथ आता है। Chipset के लिए इसमें A18 Pro मिलता है। Rear cameras के लिए इस फोन में 48MP wide, 48MP ultra-wide, 12MP telephoto with 5x optical zoom के अलावा ये फोन Front camera में 12MP के साथ आता है। RAM की बात करें तो ये फोन 8GB के अलावा Storage के लिए इस फोन में 128GB, 256GB, 512GB, 1TB, 2TB दी गई है। बता दें कि, Battery की बात करें तो ये फोन 27 hours के video playback मिलता है।  

Tags:    

Similar News