Google Pixel 9a: धांसू फीचर्स से लैस होगा ये दमदार फोन, डीटेल्स लीक

Google Pixel 9a Features: गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 8 को मार्केट में उतारा था। अब कंपनी जल्द ही Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-01 14:52 IST

Google Pixel 9a Price, Google Pixel 9a Features, Google Pixel 9a Review, Google Pixel 9a Specifications, Google Pixel 9a Review, Tech News, Technology 

Google Pixel 9a Features: गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 8 को मार्केट में उतारा था। अब कंपनी जल्द ही अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा अपने आने वाले मिड मार्च 2025 में इस फोन को लॉन्च होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, इससे पहले ही एक नए लीक में पिक्सल 9a की खूबियों की जानकारी सामने आई है। जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि, इस फोन में पिक्सल 8a की तुलना में बड़ी बैटरी हो सकती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9a के सभी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स , कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से: 

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस (लीक), फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Google Pixel 9a Specifications, Features, Price And Launch Date):

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस (लीक), फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Google Pixel 9a Specifications, Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। बैटरी के लिए Google Pixel 9a में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। ये फोन Google Pixel 8a के 4,492mAh बैटरी सेल है। Google Pixel 9 Pro XL में अभी और भी ज्यादा 5,060mAh साइज की बैटरी मिलती है।


चार्जिंग सपोर्ट के लिए इस फोन में 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस मिलने की संभावना है। डिस्प्ले की बात करें तो Google Pixel 9a में 6.3-इंच का पैनल मिल सकता है। Google Pixel 8a से 0.2 इंच बड़ा है। Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro के समान हो जाता है। वहीं, इस फोन में 60-120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट हो सकता है। गूगल अपने Google Pixel 9 सीरीज के अन्य मॉडलों की तरह IP68 रेटिंग दे सकता है। Pixel 8a में IP67 रेटिंग है। प्रोसेसर के लिए Google Pixel 9 इस फोन में Tensor G4 चिप मिल सकती है। ये फोन Tensor G3 से तेज CPU फ्रीक्वेंसी के साथ आ सकता है। मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 8GB RAM और 128/256GB स्टोरेज दे सकती है। कैमरे की बात करें तो ये फोन 48MP सेंसर वाला होगा। जैसा कि Pixel 9 Pro Fold में है। जबकि Pixel 8a में 64MP सेंसर ही है। 

Google Pixel 9a कीमत (लीक) की बात करें तो Google Pixel 9a की कीमत अभी भी $499 (करीब 41,938.95 रुपए) हो सकती है। ये कीमत Google Pixel 8a के समान ही है। बता दें कि, भारत में Pixel 8a को 8+128GB मॉडल के लिए 52,999 रुपए और 8+256GB वैरियंट को 59,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। 

Tags:    

Similar News