Google Play Store: गूगल ने बंद किये ये सरे ऐप, आप भी जान ले नहीं तो होगी परेशानी

Google Play Store: गूगल पर कुछ न कुछ अपडेट सामने आते रहते हैं, इसके कई फैसले ऐसे होते हैं जो यूजर्स के लिए काफी मुश्किल होते हैं। अभी हाल ही में गूगल का एक नया फैसला सामने आया है;

Update:2023-08-03 18:31 IST
Google Play Store (Photo-social media)

Google Play Store: गूगल पर कुछ न कुछ अपडेट सामने आते रहते हैं, इसके कई फैसले ऐसे होते हैं जो यूजर्स के लिए काफी मुश्किल होते हैं। अभी हाल ही में गूगल का एक नया फैसला सामने आया है, जिसमे कई एंड्राइड फ़ोन में से प्ले स्टोर को रिमूव कर दिया जाएगा। अगर फ़ोन का मॉडल काफी पुराना हो चूका है, इसपर से भी गूगल अपना सपोर्ट हटा देता है। साथ ही इस नई महीने की शुरवात में गूगल Android 4.4 KitKat पर Play Store पर काम नहीं करेगा यानि इस पर से सपोर्ट रिमूव कर देगा। ये भी जानकारी आपको पता होनी चाहिए कि गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट, एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से काफी अलग है। जैसे आपके फ़ोन में गूगल अपना सपोर्ट बंद कर देता है तो गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट आपके फ़ोन में रहता है। परन्तु ऐसा होने पर आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

2013 के Android 4.4 KitKat अब बंद कर दिया जाएगा

आपको बता दें कि ये Android 4.4 KitKat 2013 में लॉन्च किया गया था और अब इसे लॉन्च हुए 10 साल हो चुके हैं। साथ ही गूगल का कहना है कि ये वर्जन बहुत कम एंड्राइड यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। ये ना के बराबर काम करता है, चाहे वह आप टैबलेट हो या स्मार्टफोन हो। इसलिए इस फैसले को बढ़ाया है की इस वर्जन पर गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट बदं कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स जो ये वर्जन इस्तेमाल करते हैं उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा। वह सिर्फ लास्ट अपडेट ही इस्तमाल कर सकेंगे।

अगर आप करना चाहते हैं अपडेट तो जाने तरीका

यूजर्स जो अभी भी पुराने किटकैट वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं। वह मोबाइल में जाकर अपनी सेटिंग ओपन करले इसके बाद ओएस का अपडेट है या नहीं जाँच करें। अगर वह अपडेट नजर आ रहा है तो अपने फ़ोन को अपडेट करें, इसमें आप प्ले सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google ने एक नई सुविधा भी दिखाई है जो स्मार्टफोन यूजर्स को वेब के साथ-साथ उनके फोन पर लोड किए गए ऐप्स के भीतर जानकारी खोजकर जानकारी ढूंढने की अनुमति देगी।

Tags:    

Similar News