Honor MagicBook X16 की बढ़ी डिमांड, जानें कैसा है इसका Review
Honor MagicBook X16: कंपनी ने इस लैपटॉप में 16 इंच के डिस्प्ले दिए हैं। साथ ही इसमें 42Wh की बैटरी मिलेगी और ये 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।;
Honor MagicBook X16: अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। जिनमें से एक है Honor MagicBook X16, जिसकी डिमांड इन दिनों भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा है। इसका मुख्य कारण है इसके बेहतरनीन फीचर्स। दरअसल कंपनी ने इस लैपटॉप को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor MagicBook X16 के फीचर्स और कीमत के बारे में:
HONOR MagicBook X16 के फीचर्स (HONOR MagicBook X16 Features) :
HONOR MagicBook X16 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस लैपटॉप में 16 इंच के डिस्प्ले दिए हैं। साथ ही इसमें 42Wh की बैटरी मिलेगी और ये 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।
इस लैपटॉप में कंपनी द्वारा 16 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इतना ही नहीं इसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल का है। इस लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 89 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा।
इसमें यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में मल्टीटास्किंग करने के लिए 12th जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर भी है। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा टास्किंग के दौरान ओवरहीटिंग की समस्या से निपटने के लिए डुअल हीट पाइप सिस्टम दिया गया है। वहीं कंपनी ने बैटरी के लिए 42Wh दी है और 65W का पोर्टेबल फास्ट चार्जर दिया है। बता दें कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप 1080p पर 9 घंटे का वीडियो प्ले टाइम दे सकता है। इतना ही नहीं इस लैपटॉप को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए एल्यूमीनियम बॉडी से तैयार किया गया है। साथ ही इसमें न्यूमेरिक कीबोर्ड दिया गया है।
HONOR MagicBook X16 की कीमत (HONOR MagicBook X16 Price):
HONOR MagicBook X16 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 44,990 रुपये है। बता दें इसे स्पे ग्रे सिंगल कलर में लॉन्च किया गया है। ऑनर के इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।