Hot And Cold AC: ठंड में गर्म करने वाली AC, जानें यहां कैसे करता है काम

Hot And Cold AC Features Price: सर्दी का मौसम आते ही मार्केट में हीटर का डिमांड बढ़ जाता है। वहीं गर्मियों के मौसम में AC की डिमांड हाई रहती है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-23 09:00 IST

Hot And Cold AC (Credit: Social Media)

Hot And Cold AC Features Price: सर्दी का मौसम आते ही मार्केट में हीटर का डिमांड बढ़ जाता है। वहीं गर्मियों के मौसम में AC की डिमांड हाई रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मार्केट में कई सारे ऐसे एयर कंडीशनर भी आ गए हैं, जो कि सर्दीयों में और गर्मी दोनों मौसम में काम करते हैं। नहीं जानते तो आइए समझते हैं कि ये Hot And Cold AC एसी काम कैसे करते हैं:

सर्दियों में कैसे काम करता है Hot & Cold एसी (Hot & Cold AC In Winter):

सर्दी के मौसम में भी आप ऐसी को चलाकर ठंड से बच सकते हैं। सुनने में जरूर ये अजीब लगेगा लेकिन ये सच है। दरअसल मार्केट में कई तरह के AC मौजूद हैं, इनमें से एक है Hot And Cold AC जो सर्दियों में कमरे में गर्म रखने का काम करता है। अगर आप अगले गर्मी के सीजन के लिए नया एसी लेने का मूड बना रहे हैं, तो आपका काम दो अलग-अलग एसी की जगह एक ही में हो जाएगा। सर्दी में जो एसी गर्माहट देने के साथ सर्दियों में कूलिंग करते हैं, ऐसे AC को हॉट एंड कोल्ड एसी या इनवर्टर एसी कहा जाता है। 


कैसे काम करते हैं ये AC

दरअसल दोनों ही सीजन में काम करने वाले एसी ठंडी के मौसम में कंप्रेसर की मदद से बाहर की हवा को खींचता है और फिर कमरे में गर्म करके छोड़ता है। इनवर्टर टेक्निक वाले एसी में एक स्मार्ट कंप्रेसर होता दिया होता है, जोकि बाहर के तापमान के हिसाब से ही अपनी स्पीड से एडजस्ट करता है और कमरे को गर्म करने में मदद करता है। नॉर्मल हीटर के मुकाबले ये हॉट एंड कोल्ड एसी कम बिजली भी लेता है और कमरे को जल्दी गर्म भी कर देता है। इस हॉट एंड कोल्ड एसी को गर्मी के अलावा सर्दियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News