iPhone 14 VS iPhone 13: जानिए क्या है आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच का अंतर

iPhone 14 vs iPhone 13: iPhone 14 के पिछले हिस्से पर लगे नए ग्लास को बिना स्क्रीन हटाए भी खोला जा सकता है। यह तो सब जानते हैं कि आईफोन को रिपेयर करवाना कितना कठिन होता है। परन्तु अब आई फ़ोन 14 में आपको इस मामले में आसानी मिली है

Written By :  Anjali Soni
Update: 2022-12-02 01:30 GMT

 iPhone 14 vs iPhone 13(photo-internet)

iPhone 14 vs iPhone 13: एप्पल के नए आईफोन 14 ने हमेशा की तरह इस बार भी आते ही मार्किट में आग लगा दी, iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स की यूजर्स बेहदतारीफ कर रहे हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ बाते लोगों को पसंद भी नहीं आ रही है कि नया iPhone 14 पिछले साल के iPhone 13 से ज्यादा अलग नहीं है। मतलब दोनों मॉडल्स में ज्यादा खास अंतर नहीं है। बता दें कि आईफोन 14 में आईफोन 13 के बराबर कोई भी ज्यादा चेंज या अपडेट नहीं है। चलिए जानते हैं कि दोनों फ़ोन के बीच खास अंतर क्या है। जो दोनों का दर्जा बदलता है।

iPhone 13 vs iPhone 14 स्पेसिफिकेशन्स

Full View

iPhone 14 के पिछले हिस्से पर लगे नए ग्लास को बिना स्क्रीन हटाए भी खोला जा सकता है। यह तो सब जानते हैं कि आईफोन को रिपेयर करवाना कितना कठिन होता है। परन्तु अब आई फ़ोन 14 में आपको इस मामले में आसानी मिली है, iPhone 8 रिपेयरिंग के मामले में iPhone 14 काफी आसानी से खुल जाता है। रिपोर्ट के अनुसार रिपेयर और खुलने के मामले में आईफ़ोन14 को 10 में से 7 नबम्बर दिए है तो वहीं आईफ़ोन13 को 6, इससे यह साफ़ साबित होता है कि रिपेयर के मामले में आईफ़ोन13 से ज्यादा अच्छा आईफ़ोन 14 है। iPhone 14 में iPhone 13 के समान ग्लास डिज़ाइन नहीं है, यह दो मॉडलों के बीच सबसे बड़ा अंतर हो सकता है।

iphone13 के कैमरे के मुकाबले iphone14 के कैमरें में मेगापिक्सेल तो पहले जैसे ही रखे गए हैं लेकिन इनमें सुधर कर के आईफोन 14 में एडवांस कैमरा दिया गया है। इसी तरह नए आईफोन 14 में ऑटो फोकस के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है। Apple iPhone 13 में A15 Bionic चिप दिया गया है। यह तीन इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में नए पिछले साल की आईफोन 13 लाइनअप की तरह A15 Bionic Chip मिलती है। हमेशा कंपनी इस बात का ध्यान रखती है कि न्यू चीज़ हमेशा पुरानी से अच्छी हो। Phone 13 की मौजूदा कीमत एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर 69,900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। iPhone 14 की कीमत 79, 900 रुपये से शुरू है।

Tags:    

Similar News