iPhone 14 Discount: फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 14 पर भारी छूट, सिर्फ 45 हजार में उपलब्ध

iPhone 14 Discount Price: ऑनलाइन खरीदने पर आईफोन 14 पर भारी छूट मिल रही है। इसके हर ऑफर की अलग छूट है, जैसे फोन को खरीदने के लिए HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 4000 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2023-01-23 07:57 IST

IPhone 14 Discount(photo-social media)

IPhone 14 Discount: आज के समय में हर किसी को आईफोन रखना पसंद है, कुछ लोग आईफोन खरीदने के लिए काफी ज्यादा सेविंग भी करते हैं। परन्तु आईफोन खरीदने में असफल रहते हैं क्योंकि इनकी कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में खरीदार ऑफर का इंतजार करते हैं। अब वह ऑफर आ चुके हैं, एप्पल का लेटेस्ट आईफोन लेना चाहते हैं तो आपको कम दाम में मिलने वाला है। लेटेस्ट मॉडल आईफोन 14, इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान हो सकता है। फ़ोन पर एक नहीं बल्कि कई डिस्काउंट है, चलिए जानते हैं डिस्काउंट के बाद क्या होगी iPhone 14 की कीमत।

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 पर Discount Sale

ऑनलाइन खरीदने पर आईफोन 14 पर भारी छूट मिल रही है। इसके हर ऑफर की अलग छूट है, जैसे फोन को खरीदने के लिए HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 4000 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है। साथ ही आईफोन 14 अपनी असल कीमत 79,900 रुपये में नहीं बल्कि 72,999 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन इतना ही नहीं कुछ और ऑफर लगने के बाद इसकी कीमत 68,999 रुपये हो जाएगी। आपके पास पहले से ही आईफोन है और वह अच्छी हालत में है तो आपको उसकी सही कीमत मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर अप्लाई कर कीमत कम कर सकते हैं।

आईफोन 14 पर आपको फ़ोन एक्सचेंज करने पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। फ़ोन पुराना नहीं होना चाहिए और लेटेस्ट मॉडल होगा तो ही चेंज ऑफर मिल सकता है। जिसके बाद 23,000 रुपये की छूट मिल रही है, इन सब ऑफर बैंक और एक्सचेंज के बाद फ़ोन अपनी असल कीमत से भी नीचे आ गया है और इसकी कीमत अब 45,999 रुपये हो चुकी है। अगर आप भी आईफोन 14 खरीदना चाहते है तो ये अच्छा मौका है, फ़ोन अच्छी रेट में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News