Iphone 16 Features: पहली बार आईफोन 16 में मिलेगा ये फीचर, जानें कीमत और लॉन्च डेट
Iphone 16 Features: अगर आप आईफोन 16 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आइफोन 16 के लॉन्च होने से पहले इसकी डीटेल्स सामने आ गई है।;
Iphone 16 Price: अगर आप आईफोन 16 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आइफोन 16 के लॉन्च होने से पहले इसकी डीटेल्स सामने आ गई है। इस फोन में यूजर्स को पहली बार कुछ खास फीचर्स भी मिलने वाला है। आईफोन 16 के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर भी चर्चा तेज है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Series में मिलने वाले फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Iphone 16 के फीचर्स और लॉन्च डेट (Iphone 16 Features And Launch Date):
Iphone 16 के फीचर्स और लॉन्च डेट (Iphone 16 Features And Launch Date) की बात करें तो इस सीरीज के तहत कंपनी iphone 16 Plus, iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सभी फोन में यूजर्स को कमाल के फीचर्स मिलेंगे।
iPhone 16 Pro का कैमरा (iphone 16 Camera) फीचर्स तगड़ा होने वाला है। iPhone 16 Pro में अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फोन में 48MP रिजॉल्यूशन वाला कैमरा मिल सकता है। ये फोन कम लाइट में भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। iPhone 16 Pro टेट्रा-प्रिज्म लेंस टेक्निक से लैस होने वाला है।
iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro Max की तुलना में बेहतर टेक्निक हो सकती है। ये फोन 25x तक डिजिटल ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आ सकता है। iPhone 16 Pro में लेंस फ्लेयर कंट्रोल मिल सकता है। iPhone 16 Pro में 'एटॉमिक लेयर डिपोजिशन' लेंस कोटिंग टेक्निक की सुविधा मिल सकती है।
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकती है। हालांकि, iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन मिल सकता है। इसके अलावा USB टाइप-C पोर्ट iPhone 15 सीरीज़ के तरह हो सकता है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3-इंच और 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन भी मिल सकती है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.1-इंच और 6.7-इंच स्क्रीन साइज हो सकता है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन में प्रोसेसर (iphone 16 processor) के तौर पर A18 SoC चिप का इस्तेमाल हो सकता है। iPhone 16 Pro और iphone Pro Max में A18 Pro चिप मिल सकती है। iPhone 16 में पावर बैकअप (iphone 16 battery) के लिए 3,561mAh की बैटरी मिल सकती है। iPhone 16 Plus में तगड़ी 4,006mAh दी जा सकती है। iphone pro की बैटरी को लेकर कोई जानकारी फिल्हाल सामने नहीं आई है। iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है।
Iphone 16 Series के लॉन्च डेट को लेकर आ रही जानकारी के मुताबिक, iphone 16 Series को कंपनी इस साल ही सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। iphone 16 Series की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी जल्द ही iphone 16 Series की कीमत को लेकर जानकारी दे सकती है।