iQoo 11 Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 200W के तगड़े फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा लांच, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

iQoo 11 Pro Launch Date: iQoo 11 Pro चीन और मलेशिया के बाजार में 2 दिसम्बर को लांच होगा। iQoo 11 Pro स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-12-01 09:13 IST

iQoo 11 (Image Credit : Social Media)

iQoo 11 Pro Price And Specifications: चीनी टेक कम्पनी Vivo का सब ब्रांड iQoo अपने नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज iQoo 11 का अनावरण इस हफ्ते 2 दिसंबर को चीन और मलेशिया के बाजार में करने वाला है। लांच से पहले ही कंपनी ने पुष्टि की है कि यह लाइनअप क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होगा। इन हैंडसेट में वीवो वी2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) भी शामिल होगा। हाल ही में आगामी सीरीज के प्रो मॉडल से जुड़ा एक रिपोर्ट सामने आया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक iQoo 11 Pro स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में iQoo 11 और iQoo 11 Pro के डिज़ाइन रेंडर भी शामिल हैं जो इन आगामी स्मार्टफ़ोन के रंग विकल्पों पर एक नज़र डालते हैं। वेनिला iQoo 11 में एक फ्लैट स्क्रीन की सुविधा के लिए कहा गया है। वहीं, iQoo 11 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक, मिंट ग्रीन और बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट एडिशन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

iQoo 11 Pro के स्पेशिफिकेशन (अपेक्षित)

iQoo 11 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,440×3,200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले सेटअप के साथ फ़िल्म देखने तथा गेम खेलने के दौरान आप दमदार ग्राफिक एक्सपीरियंस प्राप्त करते हैं। यह कथित तौर पर तीन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज शामिल है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होने की पुष्टि करता है। स्मार्टफोन Android 13 पर कस्टम OriginOS फॉरेस्ट स्किन के साथ चल सकता है।

iQoo 11 Pro कथित तौर पर 164.7x75.3x9mm मापता है और इसका वजन लगभग 212g है। इसमें एक अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। iQoo 11 Pro में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर भी मिल सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसके ऊपर f/1.75 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल Sony IMX866 सेंसर होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 200W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी पैक करने के लिए इत्तला दी गई है।

Tags:    

Similar News