iQOO 13 Price And Launch Date: कई धांसू फीचर्स के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये धांसू फोन

iQOO 13 Price And Launch Date: iQOO अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स iQOO 13 को लॉन्च करने वाली है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-16 07:34 IST

iQOO 13 Price, iQOO 13 Price in India,

iQOO 13 Features, iQOO 13 Launch Date, Tech News, Technology 

iQOO 13 Price And Launch Date: iQOO अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स iQOO 13 को लॉन्च करने वाली है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iQOO 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Price And Launch Date):

iQOO 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकते हैं। iQOO ब्रांड अपने iQOO 13 मोबाइल को iQOO 12 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। डिस्प्ले के लिए iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2K BOE तकनीक वाला डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। चिपसेट की बात करें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आ सकता है। रैम और स्टोरेज के लिए इस फोन में 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।


iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो काफी तगड़ा है। इस फोन की रियर कैमरा की बात करें तो iQOO 13 में रियर पैनल पर 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। ये फोन 50MP Sony IMX826 टेलीफोटो कैमरा के साथ आती है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 6,150mAh की बैटरी मिल सकती है। ये फोन 100W फास्ट सपोर्ट के साथ आ सकता है। सुरक्षा के लिए इस फोन में IP68 रेटिंग मिल सकता है।

iQOO 13 के लॉन्च डेट और कीमत (iQOO 13 Launch Date And Price):

iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट की बात करें तो ये फोन 5 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। iQOO 13 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News