iQOO Z9 Turbo+: धांसू फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा ये फोन

iQOO Z9 Turbo+ Price: iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही iQOO Z9 Turbo+ फोन को लॉन्च करेगी।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-20 14:36 IST

iQOO Z9 Turbo+ 

iQOO Z9 Turbo+ Price: iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही iQOO Z9 Turbo+ फोन को लॉन्च करेगी। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट के साथ 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Z9 Turbo+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iQOO Z9 Turbo+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO Z9 Turbo+ Features, Launch Date And Price):

iQOO Z9 Turbo+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO Z9 Turbo+ Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन V8073L0A1-CN / V8073L0E0-CN / V8073L0A1-CN चार्जर के साथ लिस्ट हुआ है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा V9082L0A1-CN जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट देने की तैयारी में है। इस फोन में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलती है। ये फोन 6.78 इंच की 1.5k डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्निक सपोर्ट वाली 6,000 mAh बैटरी मिल सकती है।


iQOO Z9 Turbo+ के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी इस फोन को सितंबर या अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा Z9 लाइनअप को इस सप्ताह ही भारत में iQOO Z9s लॉन्च होगा। इसके तहत iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro सहित दो फोन शामिल होंगे। भारत में iQOO Z9s सीरीज की कीमत 25,000 रुपए से कम होने वाली है। इन दोनों ही फोन को अलग-अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO Z9 Turbo+ की कीमत (iQOO Z9 Turbo+ Price):

iQOO Z9 Turbo+ की कीमत (iQOO Z9 Turbo+ Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News