IRCTC के अलावा इन तरीकों से भी Online Book कर सकते हैं Ticket, Confirm मिलेगी Seat

Train Ticket Online Booking: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भारतीय सरकार की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी गई है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-26 14:49 IST

IRCTC Online Train Ticket Booking (Credit: Social Media)

Train Ticket Online Booking: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भारतीय सरकार की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी गई है। Google Play Store पर कई सारे ऐसे App मौजूद हैं जिनकी मदद से यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे का IRCTC ऐप से ज्यादातर लोग टिकट बुक करते हैं। इससे तत्काल टिकट भी बुक (IRCTC Tatkal Booking) कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐप मौजूद हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं IRCTC के अलावा इन तरीकों से भी Online Book कर सकते हैं Ticket:

IRCTC के अलावा इन तरीकों से भी Online Book कर सकते हैं Ticket (IRCTC Online Ticket Booking):

ConfirmTkt

ConfirmTkt ऐप से भी ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। ConfirmTkt ऐप ऐप के जरिए उतारी बड़ी ही आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं और सीटें भी कन्फर्म मिल जाएंगी। अगर टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो इस ऐप के जरिए उसकी प्रोबेबिलिटी भी चेक किया सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल कर तत्काल टिकट भी बुक किया जा सकता है।


Paytm

Paytm ऐप का इस्तेमाल पेमेंट करने के साथ साथ ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भी किया जाता है। Paytm ऐप के जरिए टिकट बुक करने कर बहुत से ऑफर भी मिल जाते हैं। Paytm पर कन्फर्मेशेन प्रोबेबिलिटी भी दिख जाती है और यहां पेमेंट के लिए भी कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

Ixigo

Ixigo के जरिए बहुत आराम से ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। इस ऐप में सभी ट्रेनों की जानकारी और टिकट कंफर्मेंशन प्रिडक्शन दिखता है। ट्रेन बुक करने के साथ-साथ ट्रेन ट्रेक भी किया जा सकता है।

MakeMyTrip

MakeMyTrip भारत का फेमस ट्रैवल बुकिंग ऐप है। इसके इस्तेमाल कर बहुत ही आसानी से ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। Trip Guarantee का फीचर भी मिलता है। इस ऐप की खासियत ये है कि इसमें अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता तो कंपनी टिकट के पैसे के साथ-साथ आपको कूपन भी वापस कर देती है। 

Tags:    

Similar News